विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नए संसद भवन पर रॉकेट से हमला

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नए संसद भवन पर रॉकेट से हमला
अफगान संसद पर हमले के बाद उठता धुआं
काबुल के नए संसद भवन पर रॉकेट से हमले की खबर आ रही है। अभी किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। भारत ने इस संसद भवन को बनाया है।

यहां बता दें कि दिसंबर में ही पीएम मोदी ने इस संसद भवन का उद्घाटन किया था। उन्होंने तब कहा था कि कुछ लोगों को भारत और अफगानिस्‍तान की दोस्‍ती चुभ रही है। उन्‍होंने विकास के लिए आतंकवाद के खात्‍मे को जरूरी बताया। उन्होंने भारत को अफगानिस्‍तान का महत्‍वपूर्ण साथी बताया।

युद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान में भारत की मित्रता की मिसाल के तौर पर बनी इस संसद का काम 2007 में शुरू हुआ था और पिछले साल दिसंबर में इसे देश को समर्पित किया गया। इस इमारत को भारत की ओर से अफगानिस्तान को लोकतंत्र की प्रतीकात्मक भेंट करार दिया गया।

इस भवन के निर्माण पर 4 करोड़ 50 लाख डॉलर का खर्च आना था। लेकिन, बाद में यह बढ़कर 9 करोड़ डॉलर हो गया था। इस भवन का डिजाइन मुगल और आधुनिक स्थापत्य कला पर आधारित है। इसका गुंबद एशिया का सबसे बड़ा गुंबद कहा जाता है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काबुल, काबुल संसद हमला, Kabul, Kabul Parliament Attack