विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2011

प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ असांजे की अपील

लंदन: बहुचर्चित वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ब्रिटेन की एक अदालत की ओर से दिए गए प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ मंगलवार से अपनी जिरह शुरू करेंगे।

स्वीडन में बलात्कार के आरोपों से घिरे 40 साल के असांजे लंदन की एक अदालत में दो दिनों की सुनवाई के दौरान अपनी कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। पिछले दिनों एक न्यायाधीश ने असांजे के बचाव पक्ष की दलील को खारिज कर दिया था। बचाव पक्ष की दलील थी कि स्वीडन में असांजे को अनुचित मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

पिछले साल दो स्वीडिश महिलाओं के आरोप के बाद दिसंबर में असांजे को गिरफ्तार किया गया था। असांजे ने बलात्कार के आरोपों को सिरे से खारिज किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Julian Assange Appeals Against Extradition, प्रत्यर्पण के खिलाफ, असांजे की अपील, जूलियान असांजे