विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2012

पाकिस्तान में जज ने अपने बेटे को भेजा सम्मन

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी ने अदालत में लम्बित मामलों को प्रभावित करने में अपने बेटे की संलिप्तता की खबरों के बाद उसके खिलाफ सम्मन जारी किया है।

आरोप है कि न्यायमूर्ति चौधरी के बेटे अर्सालन चौधरी ने प्रोपर्टी कारोबारी मलिक रियाज के साथ मिलकर अदालत में लम्बित मामलों को प्रभावित करने की कोशिश की। न्यायालय ने इस मामले में रियाज को भी सम्मन भेजा है।

'डॉन' के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश ने महान्यायवादी इरफान कादिर को भी नोटिस जारी किया।

खबरों में आरोप लगाया गया है कि अर्सालन को प्रोपर्टी कारोबारी ने 30 करोड़ से 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया और उनकी विदेश यात्रा पर पैसे खर्च किए।

मलिक रियाज के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में कई मामले चल रहे हैं। लोगों ने रियाज पर बहरिया टाउन परियोजना के लिए जबरन भूमि हथियाने का आरोप भी लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, Pakistan मुख्य न्यायाधीश, Chief Justice, बेटे को सम्मन