विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2022

तुर्की राष्ट्रपति को ऑन एयर 'अपमानित' करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

तुर्की में राष्ट्रपति का अपमान करने के अपराध में एक से चार साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है. 

तुर्की राष्ट्रपति को ऑन एयर 'अपमानित' करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार
राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के बारे में 'गलत' टिप्पणी का मामला
इस्तांबुल:

तुर्की (Turkey) ने एक जाने-माने टेलीविजन पत्रकार ( well-known television journalist) को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ( Recep Tayyip Erdogan) के बारे में ऑन एयर "गलत" टिप्पणियां करने को लेकर यह कार्रवाई हुई है. पुलिस ने शनिवार को 2:00 बजे सेडेफ कबास (Sedef Kabas) को उसके घर पर हिरासत में लिया. अदालत में पेश होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तुर्की में राष्ट्रपति का अपमान करने के अपराध में एक से चार साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है. 

एर्दोगन के मुख्य प्रवक्ता फहार्टिन अल्तुन (Fahrettin Altun) ने ट्विटर पर कहा, "एक तथाकथित पत्रकार एक टेलीविजन चैनल पर हमारे राष्ट्रपति का अपमान कर रही है, जिसका नफरत फैलाने के अलावा कोई लक्ष्य नहीं है."

चीन के जवाब में अमेरिका ने भी 44 यात्री उड़ानों को किया रद्द

अल्तुन ने कहा, "मैं इस अहंकार, इस अनैतिकता की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. यह न केवल अनैतिक है, बल्कि गैर जिम्मेदाराना भी है. "  वहीं इस मामले पर तुर्की पत्रकार संघ ने कबास की गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गंभीर हमला कहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुतिन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने भी कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
तुर्की राष्ट्रपति को ऑन एयर 'अपमानित' करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Next Article
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com