निक्की हेली के पति का मजाक उड़ाने वाले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी आलोचना की है. बता दें कि ट्रंप ने शनिवार को अपनी एक चुनावी रैली के दौरान साथी उम्मीदवार निक्की हेली के पति की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए थे और उनका मजाक उड़ाया था. इस पर अब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ट्रंप की आलोचना करते हुए पोस्ट किया है और कहा है कि निक्की हेली के पति विदेश में देश की सेवा कर रहे हैं.
जो बाइडेन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''इसका जवाब ये है कि मेजर हेली अभी विदेश में हैं और देश की सेवा कर रहे हैं. हम जानते हैं कि उन्हें (ट्रंप) लगता है कि हमारे सैनिक बेकार है. अगर वह ऐसा बोल सकते हैं तो इसका मतलब है कि वो देश की सेवा करने का मतलब नहीं जानते हैं.''
The answer is that Major Haley is abroad, serving his country right now.
— Joe Biden (@JoeBiden) February 11, 2024
We know he thinks our troops are “suckers,” but this guy wouldn't know service to his country if it slapped him in the face. https://t.co/6kXBPHfeK4
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को साउथ कैरोलीना में एक रैली के दौरान निक्की हेली के पति की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए बयान दिया था और उनका मजाक उड़ाया था. अपने बयान में उन्होंने कहा था, ''निक्की हेली के पति कहां हैं? ओह... वह यहां नहीं हैं, वह दूर कही हैं? उनके पति को क्या हुआ है? वह कहां चले गए हैं?''
हेली के पति मेजर माइकल हेली नेशनल गार्ड में कमीशन ऑफिसर हैं. वे फिलहाल 218वें मैन्युवर एन्हांसमेंट ब्रिज पर एक साल के लिए तैनात हैं, जो कि हॉर्न ऑफ अफ्रीका में मदद दे रहा है. उनकी तैनाती जून में हुई थी.
हेली और उनके पति 25 से अधिक सालों से साथ हैं और वो नियमित रूप से हेली की रैलियों में शामिल हुआ करते थे.
यह भी पढ़ें : "आप इसके लायक नहीं हैं...": निक्की हेली ने पति का मजाक उड़ाने पर ट्रंप पर किया जोरदार पलटवार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं