विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2024

निक्की हेली के पति का मजाक उड़ाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने की डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को साउथ कैरोलीना में एक रैली के दौरान निक्की हेली के पति की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए बयान दिया था और उनका मजाक उड़ाया था.

निक्की हेली के पति का मजाक उड़ाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने की डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना
निक्की हेली के पति का मजाक उड़ाने पर डोनाल्ड ट्रप की अमेरिकी राष्ट्रपति ने की आलोचना.
नई दिल्ली:

निक्की हेली के पति का मजाक उड़ाने वाले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी आलोचना की है. बता दें कि ट्रंप ने शनिवार को अपनी एक चुनावी रैली के दौरान साथी उम्मीदवार निक्की हेली के पति की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए थे और उनका मजाक उड़ाया था. इस पर अब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ट्रंप की आलोचना करते हुए पोस्ट किया है और कहा है कि निक्की हेली के पति विदेश में देश की सेवा कर रहे हैं.

जो बाइडेन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''इसका जवाब ये है कि मेजर हेली अभी विदेश में हैं और देश की सेवा कर रहे हैं. हम जानते हैं कि उन्हें (ट्रंप) लगता है कि हमारे सैनिक बेकार है. अगर वह ऐसा बोल सकते हैं तो इसका मतलब है कि वो देश की सेवा करने का मतलब नहीं जानते हैं.''

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को साउथ कैरोलीना में एक रैली के दौरान निक्की हेली के पति की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए बयान दिया था और उनका मजाक उड़ाया था. अपने बयान में उन्होंने कहा था, ''निक्की हेली के पति कहां हैं? ओह... वह यहां नहीं हैं, वह दूर कही हैं? उनके पति को क्या हुआ है? वह कहां चले गए हैं?''

हेली के पति मेजर माइकल हेली नेशनल गार्ड में कमीशन ऑफिसर हैं. वे फिलहाल 218वें मैन्युवर एन्हांसमेंट ब्रिज पर एक साल के लिए तैनात हैं, जो कि हॉर्न ऑफ अफ्रीका में मदद दे रहा है. उनकी तैनाती जून में हुई थी.

हेली और उनके पति 25 से अधिक सालों से साथ हैं और वो नियमित रूप से हेली की रैलियों में शामिल हुआ करते थे. 

यह भी पढ़ें : "आप इसके लायक नहीं हैं...": निक्की हेली ने पति का मजाक उड़ाने पर ट्रंप पर किया जोरदार पलटवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अमेरिका में पूर्व भारतीय जासूस पर पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप: रिपोर्ट
निक्की हेली के पति का मजाक उड़ाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने की डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना
कमला हैरिस ने की इजरायल पर ईरान के हमले  की निंदा, ट्रंप बोले- अगर मैं राष्ट्रपति होता तो...
Next Article
कमला हैरिस ने की इजरायल पर ईरान के हमले की निंदा, ट्रंप बोले- अगर मैं राष्ट्रपति होता तो...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com