विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे उपराष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे उपराष्ट्रपति जो बाइडेन
उप राष्ट्रपति जो बाइडेन की फाइल फोटो
वाशिंगटन: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. 74 वर्षीय बाइडेन ने कैपिटल हिल में संवाददाताओं को बताया, 'मैं वर्ष 2020 में चुनाव लड़ने जा रहा हूं.' अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो वह 78 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति बनने वाले, अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे.

निवर्तमान होने जा रहे उप राष्ट्रपति ने कहा, 'खैर.. कितना बकवास है.' संवाददाताओं ने जब उनसे यह पूछा कि क्या वह मजाक में ऐसे बयान दे रहे हैं, इस पर थोड़ी देर रुककर उन्होंने कहा कि वह किसी बात से इनकार नहीं कर रहे हैं.

बाइडेन ने 2015 में यह घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने चुनाव नहीं लड़ने की कसम नहीं खाई थी. काफी अरसा पहले मुझे एक सीख मिली थी कि किस्मत अजीबोगरीब तरीके से हस्तक्षेप करती है.'

उनकी करीबी मित्र अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन 2016 के आम चुनावों में अंतिम डेमोक्रेटिक उम्मीदवार थीं. हिलेरी अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से चुनाव हार गईं, जो इस वक्त नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, जो बाइडेन, राष्ट्रपति चुनाव, America, Joe Biden, Presidential Election