विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

'जिहादी जैक' आईएसआईएस में शामिल पहला श्वेत ब्रिटिश शख्स : रिपोर्ट

'जिहादी जैक' आईएसआईएस में शामिल पहला श्वेत ब्रिटिश शख्स : रिपोर्ट
जैक ने स्वीकार किया कि वह सितंबर, 2014 में सीरिया में आईएसआईएस के साथ जुड़ गया
लंदन: धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बना 20 साल का 'जिहादी जैक' इस्लामिक स्टेट में शामिल होने वाला पहला श्वेत ब्रिटिश लड़का है। जैक लेट्स इस्लाम स्वीकार करने के बाद जब सीरिया गया था, तो वह 18 साल का था। उस वक्त उसने अपने माता-पिता से कहा था कि वह अरबी भाषा के अध्ययन के लिए कुवैत जा रहा है।

फुटबॉल प्रेमी और एक अच्छा छात्र रहे जैक ने अपने माता-पिता के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि वह सितंबर, 2014 में सीरिया में आईएसआईएस के साथ जुड़ गया।

ऑक्सफोर्ड में रहने वाले लेट्स के माता-पिता ने मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि परिवार से जुड़े एक सूत्र ने समाचार पत्र 'द संडे टाइम्स' से कहा, 'जब से उसने खुद के सीरिया में होने के बारे में बताया तब से उसके माता-पिता उसकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। बीते दो वर्ष से उनके लिए वाकई बुरे सपने की तरह रहा है। वे यही उम्मीद करते हैं कि वह वापस घर आ सकता है।' उसके पिता जॉन जैविक खेती करने वाले किसान हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, जिहादी जैक, जिहादी जॉन, सीरिया, ब्रिटेन, Islamic State, ISIS, Jihadi Jack, Syria, Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com