विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

ब्राजील में औद्योगिक गोदाम से टकराकर जेट दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोगों की मौत

ब्राजील में औद्योगिक गोदाम से टकराकर जेट दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोगों की मौत
रियो डी जेनेरियो: ब्राजील में रविवार को एक एग्जक्यूटिव जेट विमान औद्योगिक गोदाम से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना पराना राज्य के कांबे में रविवार रात हुई। दुर्घटनाग्रस्त विमान एक्सीलेंस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी का था। विमान ने बस को टक्कर मारी, जिसके बाद इसमें विस्फोट हो गया।

हादसे के गवाह बने स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना और भी अधिक भयाभव हो सकती थी, लेकिन संयोग से बड़ा हादसा होते-होते टल गया, क्योंकि विमान एक चर्च के केवल 20 मीटर दूरी पर गिरा, जहां करीब 300 लोग मौजूद थे।

अधिकारी के अनुसार, इस विमान में चालक दल के दो सदस्य और छह यात्री थे, जिनमें तीन नाबालिक भी थे। वे पश्चिमी-मध्य मातो ग्रासो राज्य में एक विवाह समारोह के बाद कांबे के नजदीक लॉन्ड्रिना जा रहे थे।

इस हादसे में मरने वाले यात्री ब्राजिलियन यूनियन ऑफ को-ऑपरेटिव्स फेनाट्रोकॉप के अध्यक्ष मौरी वियना के रिश्तेदार थे, जो एक अन्य विमान से पत्नी, बेटी और दामाद के साथ रवाना हुए थे। मरने वालों में मौरी की पूर्व पत्नी, दो बेटियां, नाती, भाई और बहन शामिल हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्राजील, जेट विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, पराना, Brazil, Jet Crashed, Parana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com