लंदन:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि मुम्बई हमलों की साजिश करने के मुख्य आरोपी हाफिज सईद के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अल कायदा सरगना आयमन अल-जवाहिरी भी पाकिस्तान में नहीं है।
'टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, गिलानी ने कहा, "यदि सईद को गिरफ्तार किया जाता है तो वह अदालत से रिहा हो जाएगा। अदालत में अधिक सबूत पेश करने की आवश्यकता होगी। आप जानते हैं कि पाकिस्तान में न्यायपालिका पूरी तरह स्वतंत्र है।"
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सईद पर 2008 के मुम्बई हमले की साजिश करने का आरोप है। अमेरिका ने उस पर एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है।
गिलानी ने यह भी कहा कि पिछले साल दो मई को पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद इसकी कमान सम्भालने वाले जवाहरी के बारे में भी पाकिस्तान में होने की बात कही जाती है, लेकिन वह उनके देश में नहीं है। उन्होंने कहा, "हम यह क्यों समझें कि वह (जवाहिरी) पाकिस्तान में है?"
समाचार पत्र से उन्होंने कहा, "आपने दावा किया है कि किसी आपसे कहा है कि वह पाकिस्तान में है। हम ऐसा नहीं समझते। यदि किसी के पास ऐसी कोई सूचना है तो हमारे साथ साझा करें।"
'टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, गिलानी ने कहा, "यदि सईद को गिरफ्तार किया जाता है तो वह अदालत से रिहा हो जाएगा। अदालत में अधिक सबूत पेश करने की आवश्यकता होगी। आप जानते हैं कि पाकिस्तान में न्यायपालिका पूरी तरह स्वतंत्र है।"
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सईद पर 2008 के मुम्बई हमले की साजिश करने का आरोप है। अमेरिका ने उस पर एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है।
गिलानी ने यह भी कहा कि पिछले साल दो मई को पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद इसकी कमान सम्भालने वाले जवाहरी के बारे में भी पाकिस्तान में होने की बात कही जाती है, लेकिन वह उनके देश में नहीं है। उन्होंने कहा, "हम यह क्यों समझें कि वह (जवाहिरी) पाकिस्तान में है?"
समाचार पत्र से उन्होंने कहा, "आपने दावा किया है कि किसी आपसे कहा है कि वह पाकिस्तान में है। हम ऐसा नहीं समझते। यदि किसी के पास ऐसी कोई सूचना है तो हमारे साथ साझा करें।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं