विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ संबंधों में गर्मजोशी लाने रूस पहुंचे शिंझो आबे

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ संबंधों में गर्मजोशी लाने रूस पहुंचे शिंझो आबे
जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे
व्लादिवोस्तोक: जापानी प्रधानमंत्री शिंझो आबे शुक्रवार को रूस के सुदूर पूर्व में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के प्रमुखों की यह मुलाकात एक ऐसे समय पर हो रही है, जब जापान और रूस अपने पुराने क्षेत्रीय विवाद को निपटाने और व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं.

तोक्यो और मास्को के संबंधों में दूसरे विश्वयुद्ध के समाप्त होने के बाद से ही ठंडापन है. उस समय सोवियत संघ के सैनिकों ने प्रशांत कुरिल सीरीज में दक्षिणतम द्वीपों पर कब्जा कर लिया था. इस क्षेत्र को जापान में नॉदर्न टेरीटरीज कहा जाता है.

इन तनावों के कारण ये दोनों देश युद्धकालीन दुश्मनियों को औपचारिक रूप से खत्म करने वाली शांति संधि पर हस्ताक्षर नहीं कर सके. इस कारण व्यापार और निवेश संबंधित बाधित रहे.

अपने कार्यकाल के दूसरे साल में आबे की रूस की यात्रा एक ऐसे समय पर हो रही है, जब कुछ ही दिन पहले रूस ने घोषणा की कि पुतिन दिसंबर में जापान की यात्रा करेंगे.

विशेषज्ञ इन हालिया प्रयासों को अमेरिका के सहयोगी तोक्यो और मास्को के व्यापारिक संबंधों के लिए सकारात्मक बदलाव के रूप में देख रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात पर संदेह है कि इसका नतीजा क्षेत्रीय विवादों के हल के रूप में सामने आएगा या नहीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com