विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2015

जिहादी वेबसाइट के वीडियो में आईएस द्वारा जापानी बंधक की हत्या का दावा, जांच में जुटा जापान

जिहादी वेबसाइट के वीडियो में आईएस द्वारा जापानी बंधक की हत्या का दावा, जांच में जुटा जापान
टोक्यो:

इराक़ के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक ट्विटर एकाउंट अल फ़ुकरान ने दावा किया है कि इस्लामिक स्टेट के द्वारा बंधक बनाए गए दो जापानी नागरिकों में से एक की हत्या कर दी गई है।

वेबसाइट पर इससे जुड़ी एक तस्वीर और एक ऑडियो जारी किया गया है, जिसमें कहा जा रहा है कि 42 साल के हारुना युकावा की हत्या कर दी गई है।

जापान सरकार अभी इस तस्वीर और ऑडियो की जांच कर रही है और उसने अपने नागरिक की हत्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इससे पहले उग्रवादियों ने एक वीडियो संदेश में धमकी दी थी कि अगर उन्हें फिरौती के रूप में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर नहीं मिलते हैं, तो वे 72 घंटे के अंदर दोनों बंधकों की हत्या कर देंगे।

वहीं सरकारी प्रवक्ता योशिहिडे सुगा ने कहा था कि जापान 47 वर्षीय स्वतंत्र पत्रकार केंजी गोटो और एक निजी सुरक्षा कंपनी के संस्थापक हरना युकावा (42) को बंधक बनाने वालों तक पहुंचने के लिए सभी संभव चैनलों की मदद ले रहा है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, आईएस, इस्लामिक स्टेट, जापानी बंधक, Japan, IS, Islamic State, Japanese Hostages
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com