विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

जापान में अलर्ट, फट सकता है माउंट सकुराजिमा का ज्वालामुखी

जापान में अलर्ट, फट सकता है माउंट सकुराजिमा का ज्वालामुखी
माउंट सकुराजिमा (AFP फोटो)
टोक्यो: जापान मौसम विज्ञान एंजेसी ने कगोशिमा प्रांत के माउंट सकुराजिमा में ज्वालामुखी भड़कने की संभावना के मद्देनजर शनिवार को चेतावनी स्तर बढ़ाकर चार कर दिया है।

एजेंसी ने कहा है कि माउंट सकुराजिमा जापान की सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, जो कभी भी भड़क सकती है। एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह सामान्य की तुलना में भीषण विस्फोट हो सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पहाड़ के आधार के आसपास के क्षेत्रों में बारिश को सकती है, इसलिए चेतावनी दी जा रही है कि जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के निवासी इलाके को खाली कर दें।

माउंट सकुराजिमा सेंदई परमाणु बिजली संयंत्र से 50 किलामीटर दूर स्थित है, जिसका क्रमांक संख्या एक वाला रिएक्टर मंगलवार को फिर से शुरू हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, ज्वालामुखी, माउंट सकुराजिमा, ज्वालामुखी विस्फोट, भूकंप, Japan, Volcano, Mount Sakurajima, Volcano Eruption