विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

जापान के पूर्वी तट के नजदीक 5.5 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस

जापान के पूर्वी तट के नजदीक 5.5 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस
प्रतीकात्मक फोटो
तोक्यो: जापान के पूर्वी तट के नजदीक आज 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि मध्यम तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र तोक्यो के उत्तरपूर्व में 244 किलोमीटर की दूरी कर 11 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के झटके सुबह पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) के कुछ ही देर बाद महसूस किए गए. जापान की भौगोलिक स्थिति की वजह से यहां हर वर्ष भूकंप के कई झटके आते हैं.

बुधवार को दायगो शहर के उत्तरपूर्व में 18 किलोमीटर दूर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था लेकिन इसमें किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, तोक्यो, जापान में भूकंप, Japan, Tokyo, Earthquake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com