इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि लश्कर-ए-तय्यबा के संस्थापक के खिलाफ ठोस और कार्रवाई करने लायक सबूत अगर भारत पेश करता है तो पाकिस्तान जमात उल दावा प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद के खिलाफ कार्रवाई करेगा। मलिक ने कहा, हम उसे हिरासत में ले चुके हैं। कानून बयानों से नहीं बल्कि सबूतों से चलता है। अगर हमें कार्रवाई करने योग्य सबूत पेश किए गए तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। भारतीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान मलिक ने यह टिप्पणी की। उनसे सईद के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में पूछा गया। भारतीय अधिकारियों का आरोप है कि सईद 2008 में हुए मुंबई हमलों का साजिशकर्ता था जिसमें 166 लोगों की जानें गईं। उन्होंने कहा कि मुंबई हमलों में शामिल होने के आरोपों पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने लश्कर के कमांडर जकीउर रहमान लखवी को गिरफ्तार किया। मलिक ने कहा कि मेजर इकबाल जैसे अन्य संदिग्धों के खिलाफ अगर और सूचनाएं मुहैया कराई जाएं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सईद, सबूत, भारत, पाक