विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

दुबई में खुली मामूली भारतीय स्‍टोरकीपर की किस्‍मत, झटके में बन बैठा करोड़पति

दुबई में खुली मामूली भारतीय स्‍टोरकीपर की किस्‍मत, झटके में बन बैठा करोड़पति
आजेश पद्मनाभन ने तकरीबन छह करोड़ 70 लाख रुपये
दुबई: लॉटरी के एक टिकट ने दुबई के एक भारतीय की किस्मत कुछ इस तरह से बदली कि मामूली सा स्टोरकीपर करोड़पति बन बैठा जब दुबई ड्यूटी फ्री के लकी ड्रॉ में उसे दस लाख डॉलर (तकरीबन छह करोड़ 70 लाख रुपये) की एक बड़ी रकम मिली. आजेश पद्मनाभन दुबई ड्यूटी फ्री ‘मिलेनियम मिलीनायर’ प्रोमोशन की सूची में शामिल हो गया जब दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रॉ में सीरीज 235 में उसका टिकट संख्या 1584 इनाम के लिए चुना गया.

खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार दो बच्चों का पिता पद्मनाभन फेडरल इलेक्ट्रि‍सिटी ऐंड वाटर अथॉरिटी में काम करता है. वह मिलिनायर प्रोमोशन में नियमित हिस्सा लेता है और उसने यह टिकट ऑनलाइन खरीदा था. उसने अपनी जीत पर कहा, ‘मेरी जीत के लिए दुबई ड्यूटी फ्री, तुम्हारा शुक्रिया.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com