विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2015

हॉलीवुड एक्शन स्टार जैकी चेन के बेटे को ड्रग्स लेने के आरोप में मिली छह महीने जेल की सजा

हॉलीवुड एक्शन स्टार जैकी चेन के बेटे को ड्रग्स लेने के आरोप में मिली छह महीने जेल की सजा
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जेसी चैन
बीजिंग:

चीन की एक अदालत ने हॉलीवुड अभिनेता जैकी चेन के बेटे जेसी चेन को मादक पदार्थ के सेवन का दोषी पाया और उसे छह महीने कैद की सजा सुनाई।

एक संक्षिप्त सुनवाई के दौरान 32-वर्षीय जेसी ने स्वीकार किया कि उसने अपने घर में मादक पदार्थ का सेवन किया, जिसके बाद बीजिंग के डोनगचेंग डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट ने सजा सुनाई। पिछले साल जेसी के घर पर मादक पदार्थ का सेवन किए जाने की शिकायत मिलने के बाद 14 अगस्त को जेसी, ताइवानी फिल्म अभिनेता को चेन-तुंग और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

सरकारी सीसीटीवी की ख़बरों के मुताबिक, सजा सुनाए जाने के दौरान जैकी चैन और परिवार के अन्य सदस्य अदालत में मौजूद नहीं थे। जांच के दौरान जेसी और चेन-तुंग को चरस के सेवन का दोषी पाया गया और दोनों ने मादक पदार्थ का सेवन करने की बात स्वीकार भी की। पुलिस ने जेसी के घर से 100 ग्राम से अधिक चरस बरामद की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैकी चैन, जैकी चैन का बेटा, जेसी चेन, जेसी चेन को कैद की सजा, जेसी चेन ड्रग्स मामला, Jaycee Chan, Jackie Chan Son, Jaycee Chan Jailed, Jaycee Chan Drug Offence