हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन
नई दिल्ली:
हॉलीवुड एक्टर जैकी चेन और अभिनेत्री कॉन्सटेंस वू को एनिमेटेड फिल्म 'विश ड्रैगन्स' में आवाज देने के लिए अनुबंधित किया गया है. वेबसाइट 'हॉलीवुडर्पिोटर डॉट कॉम ' के मुताबिक, सोनी पिक्चर्स की इस परियोजना के लिए जॉन चो और जिमी ओ से भी निर्माता बातचीत कर रहे हैं.'विश ड्रैगन्स' कहानी संग्रह 'वन थाउजेंड एंड वन नाइट्स' की क्लासिक कहानी 'जिनी इन अ बॉटल' का समकालीन प्रतिलेखन है. विभिन्न किरदारों को नताशा लियू बोर्डिजो, जिमी वोंग और बॉबी ली भी अपनी आवाज देंगे. क्रिस एपेलहैन्स इसका निर्देशन करेंगे.
जब जैकी चेन ने कपिल शर्मा से पूछा, 'क्या कभी सोचा था कि मैं आपके शो पर आउंगा?'
'कुंग फू योगा' में जैकी चेन के साथ सोनू सूद के अलावा दिशा पटानी भी दिखी थीं. फिल्म में एक गाना फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था. प्रचार कार्यक्रम के दौरान जैकी ने बॉलीवुड स्टाइल में लटके-झटके भी दिखाए थे. जैकी चेन के स्टाइल के दुनियाभर में करोड़ों दीवाने हैं और भारत में भी उनकी कॉमडी और ऐक्शन को काफी पसंद किया जाता है. यह फिल्म पिछले साल 27 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी, इसके कई हिस्से भारत में शूट किए गए थे.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
जब जैकी चेन ने कपिल शर्मा से पूछा, 'क्या कभी सोचा था कि मैं आपके शो पर आउंगा?'
'कुंग फू योगा' में जैकी चेन के साथ सोनू सूद के अलावा दिशा पटानी भी दिखी थीं. फिल्म में एक गाना फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था. प्रचार कार्यक्रम के दौरान जैकी ने बॉलीवुड स्टाइल में लटके-झटके भी दिखाए थे. जैकी चेन के स्टाइल के दुनियाभर में करोड़ों दीवाने हैं और भारत में भी उनकी कॉमडी और ऐक्शन को काफी पसंद किया जाता है. यह फिल्म पिछले साल 27 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी, इसके कई हिस्से भारत में शूट किए गए थे.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं