नई दिल्ली:
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपने अनोखे एक्शन और बेहतरीन डांस के लिए जाने जाते हैं. टाइगर के डांस की तुलना तो हमेशा ही ऋतिक रोशन के डांस से की जाती है लेकिन अगर आप यह जानना चाहते हैं कि टाइगर अपने एक्शन के लिए किससे इंस्पायर हुए हैं तो टाइगर ने खुद यह खुलासा किया है. टाइगर श्रॉफ का कहना है कि दरअसल वह अंतर्राष्ट्रीय एक्शन स्टार जैकी चेन उनकी प्रेरणा हैं. जैकी चैन पिछले 56 सालों से फिल्मों में एक्शन कर रहे हैं और उन्हें उनके एक्शन स्टाइल के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. बता दें कि जैकी चेन की फिल्म 'कुंग फू योगा' शुक्रवार को भारत में रिलीज हुई है. फिल्म के प्रीमियर में भाग लेने पहुंचे टाइगर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'जैकी चेन मेरी प्रेरणा हैं. मुझे ऐसा लगता है कि मैं उनका एक प्रतिशत भी नहीं हूं. मैं एक्शन दृश्यों में रचनात्मकता के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.'
डेजी शाह, कृष्णा अभिषेक और रेमो डिसूजा जैसे सितारे फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुए. वहीं फिल्म में शामिल भारतीय कलाकार सोनू सूद, अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी इसे मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं. बता दें जहां टाइगर श्रॉफ, जैकी चैन के फैन हैं वहीं जैकी चैन भी बॉलीवुड फिल्मों के फैन हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान, फिल्म में शामिल भारतीय कलाकारों से जैकी ने न केवल हिंदी के कुछ वाक्य सीखे बल्कि हिंदी फिल्मों के कुछ डायलॉग और डांस भी उन्होंने सीखा. जैकी चैन इस फिल्म में भी आपको बॉलीवुड स्टाइल में ठुमके लगाते हुए नजर आएंगे. जैकी के इस बॉलीवुड स्टाइल गाने को कॉरियोग्राफर फराह खान ने कॉरियोग्राफ किया है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जैकी चैन भारत भी आए थे.
इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे सोनू सूद (43) ने कहा, 'हमने करीब डेढ़ साल तक फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. अब मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं. चूंकि फिल्म को अच्छी समीक्षा मिली है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह फिल्म पसंद आएगी.'
अमायरा ने कहा कि यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है. वहीं, दिशा पटानी ने कहा, 'मैंने अपना काम किया और अब उम्मीद है कि दर्शक प्रस्तुति का आनंद लेंगे और रोमांचित होंगे.' बता दें कि दिशा इससे पहले फिल्म 'एम एस धोनी' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ चुकी हैं. यह फिल्म स्टेनली टोंग द्वारा लिखित और निर्देशित है.
डेजी शाह, कृष्णा अभिषेक और रेमो डिसूजा जैसे सितारे फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुए. वहीं फिल्म में शामिल भारतीय कलाकार सोनू सूद, अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी इसे मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं. बता दें जहां टाइगर श्रॉफ, जैकी चैन के फैन हैं वहीं जैकी चैन भी बॉलीवुड फिल्मों के फैन हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान, फिल्म में शामिल भारतीय कलाकारों से जैकी ने न केवल हिंदी के कुछ वाक्य सीखे बल्कि हिंदी फिल्मों के कुछ डायलॉग और डांस भी उन्होंने सीखा. जैकी चैन इस फिल्म में भी आपको बॉलीवुड स्टाइल में ठुमके लगाते हुए नजर आएंगे. जैकी के इस बॉलीवुड स्टाइल गाने को कॉरियोग्राफर फराह खान ने कॉरियोग्राफ किया है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जैकी चैन भारत भी आए थे.
इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे सोनू सूद (43) ने कहा, 'हमने करीब डेढ़ साल तक फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. अब मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं. चूंकि फिल्म को अच्छी समीक्षा मिली है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह फिल्म पसंद आएगी.'
अमायरा ने कहा कि यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है. वहीं, दिशा पटानी ने कहा, 'मैंने अपना काम किया और अब उम्मीद है कि दर्शक प्रस्तुति का आनंद लेंगे और रोमांचित होंगे.' बता दें कि दिशा इससे पहले फिल्म 'एम एस धोनी' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ चुकी हैं. यह फिल्म स्टेनली टोंग द्वारा लिखित और निर्देशित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Jackie Chan, Tiger Shroff, Jackie Chan Kung Fu Yoga, Kung Fu Yoga Sonu Sood, Tiger Shroff Disha Patani, टाइगर श्रॉफ, जैकी चैन, कुंग फू योगा, सोनू सूद, दिशा पटानी