सैन फ्रांसिस्को:
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार भारतीय यात्री वेदपाल सिंह का कहना है कि हादसे से पहले किसी तरह तरह चेतावनी नहीं दी गई थी।
सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे के रनवे पर शुक्रवार को विमान में उतरते समय आग लग गई थी। विमान में 307 लोग सवार थे। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 181 घायल हो गए। वेदपाल सिंह उस लम्हे को याद करते हुए कहते हैं, यह चमत्कार है कि हम जीवित बच गए।
उन्होंने कहा, हम जान गए कि कोई अनहोनी हो गई है। परंतु पायलट या चालक दल के दूसरे सदस्यों ने पहले से कोई चेतावनी नहीं दी थी। वेदपाल सिंह विमान के मध्य हिस्से में अपने परिवार के साथ बैठक हुए थे। उनके गले के निकट की हड्डी (कॉलरबोन) टूट गई तथा शरीर के दूसरे हिस्से में मामूली चोटें आई हैं।
सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे के रनवे पर शुक्रवार को विमान में उतरते समय आग लग गई थी। विमान में 307 लोग सवार थे। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 181 घायल हो गए। वेदपाल सिंह उस लम्हे को याद करते हुए कहते हैं, यह चमत्कार है कि हम जीवित बच गए।
उन्होंने कहा, हम जान गए कि कोई अनहोनी हो गई है। परंतु पायलट या चालक दल के दूसरे सदस्यों ने पहले से कोई चेतावनी नहीं दी थी। वेदपाल सिंह विमान के मध्य हिस्से में अपने परिवार के साथ बैठक हुए थे। उनके गले के निकट की हड्डी (कॉलरबोन) टूट गई तथा शरीर के दूसरे हिस्से में मामूली चोटें आई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विमान हादसा, सैन फ्रांसिस्को में प्लेन क्रैश, एशियाना जेट हादसा, बोइंग हादसा, Plane Crash, Asiana Airlines Flight Crash, San Fransisco Airport