बीजिंग:
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने सदाबहार मित्र राष्ट्र पाकिस्तान के साथ रणनीतिक संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि उनका इस राष्ट्र का पहला आधिकारिक दौरा ‘अपने भाई’ के घर जाने की तरह है।
अपनी यात्रा से पहले पाकिस्तानी मीडिया के लिए लिखे एक लेख में शी ने कहा, यह पाकिस्तान का मेरा पहला दौरा होगा, लेकिन मैं महसूस करता हूं कि मैं अपने खुद के भाई के घर जा रहा हूं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार उन्होंने कहा, मैं अपनी इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग की रूपरेखा को तैयार करने, चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडोर में ठोस प्रगति करने और दूसरे क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए पाकिस्तानी नेताओं के साथ काम करने को उत्सुक हूं। इस साल शी के विदेश दौरे का पहला पड़ाव पाकिस्तान है। वह सोमवार और मंगलवार को दौरा करेंगे तथा फिर इंडोनेशिया के बानदुंग सम्मेलन में शामिल होंगे।
अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान वह पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के दूसरे नेताओं के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों आदान प्रदान तथा साझा हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान को दोनों देशों के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए विकासात्मक रणनीतियों की जरूरत है। उनके इस दौरे पर 46 अरब डॉलर के आर्थिक कोरिडोर का मुद्दा खासा अहम होगा।
अपनी यात्रा से पहले पाकिस्तानी मीडिया के लिए लिखे एक लेख में शी ने कहा, यह पाकिस्तान का मेरा पहला दौरा होगा, लेकिन मैं महसूस करता हूं कि मैं अपने खुद के भाई के घर जा रहा हूं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार उन्होंने कहा, मैं अपनी इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग की रूपरेखा को तैयार करने, चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडोर में ठोस प्रगति करने और दूसरे क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए पाकिस्तानी नेताओं के साथ काम करने को उत्सुक हूं। इस साल शी के विदेश दौरे का पहला पड़ाव पाकिस्तान है। वह सोमवार और मंगलवार को दौरा करेंगे तथा फिर इंडोनेशिया के बानदुंग सम्मेलन में शामिल होंगे।
अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान वह पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के दूसरे नेताओं के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों आदान प्रदान तथा साझा हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान को दोनों देशों के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए विकासात्मक रणनीतियों की जरूरत है। उनके इस दौरे पर 46 अरब डॉलर के आर्थिक कोरिडोर का मुद्दा खासा अहम होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शी चिनफिंग, पाकिस्तान दौरा, चीनी राष्ट्रपति, चीन-पाकिस्तान संबंध, Xi Jinpin, Pakistan Visit, China-Pakistan Relation