इजरायली सरकार ने रविवार को कहा कि फिलिस्तीन के हमास संगठन के साथ लंबी अवधि का संघर्ष विराम संभव नहीं है।
इजरायल के विदेश मंत्री एविग्डोर लिबरमैन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हमास के साथ लंबी अवधि का स्थायी संघर्ष विराम संभव है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्री ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि गाजा में वेतन के भुगतान और कुछ भी ऐसा करने पर हम सहमत हो सकते हैं, जिससे हमास को मजबूती मिले।"
उन्होंने कहा, "वे हथियारों का उत्पादन और तस्करी जारी रखेंगे, और फिर किस तरह हम उन्हें मजबूत होने से रोकेंगे?"
लिबरमैन ने यह भी कहा कि गाजा के सैन्य विहीन होने की उम्मीद करना असंभव है। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि कोई भी संघर्ष विराम सीमित होगा।"
गौरतलब है कि इजरायल की तरफ से 8 जुलाई को गाजा पट्टी में शुरू हुआ 'आपरेशन प्रोएक्टिव एज' 26 अगस्त को मिस्र की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते के बाद समाप्त हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं