विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2023

Italy Train Accident: इटली में दो ट्रेनों की आमने-सामने से टक्कर, 17 लोग घायल

इटली में हाई-स्पीड ट्रेन और एक क्षेत्रीय ट्रेन के बीच दुर्घटना बोलोग्ना और रिमिनी के बीच की लाइन पर हुई. अग्निशमन सेवा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर बताया कि इस ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 17 लोग घायल हो गए हैं.

Italy Train Accident: इटली में दो ट्रेनों की आमने-सामने से टक्कर, 17 लोग घायल
गनीमत ये रही कि दोनों ट्रेनों की रफ्तार बहुत ज्‍यादा नहीं थी...
रोम:

उत्तरी इटली में रविवार देर रात दो ट्रेनों में आमने-सामने से टक्‍कर हो गई. गनीमत ये रही कि दोनों ट्रेनों की रफ्तार बहुत ज्‍यादा नहीं थी. इसलिए एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि, इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए. अग्निशमन कर्मियों और ट्रेन ऑपरेटर ने बताया कि इनमें से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. 

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली में हाई-स्पीड ट्रेन और एक क्षेत्रीय ट्रेन के बीच दुर्घटना बोलोग्ना और रिमिनी के बीच की लाइन पर हुई. अग्निशमन सेवा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर बताया कि इस ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 17 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, राष्ट्रीय ट्रेन ऑपरेटर ट्रेनीतालिया के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि लोगों को सिर्फ "मामूली चोटें" हैं, इसलिए ज्यादातर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

उन्होंने कहा, "यह बहुत कम गति पर हुई टक्कर थी. लेकिन घटना की जांच चल रही है."

हादसे की अग्निशामकों द्वारा प्रकाशित तस्वीरों से पता चलता है कि दोनों ट्रेनें आमने-सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं, लेकिन क्षेत्रीय ट्रेन का अगला हिस्सा अभी भी सुरक्षित था. परिवहन मंत्री माटेओ साल्विनी, जो उपप्रधान मंत्री भी हैं, उन्‍होंने कहा कि वह स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और यह भी पुष्टि की है कि चोटें मामूली हैं. 

इटली के बड़े ट्रेन हादसे...
यह दुर्घटना 31 अगस्त को मिलान-ट्यूरिन लाइन पर रात भर रखरखाव के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से पांच रेलवे कर्मचारियों की मौत के तीन महीने बाद हुई है. इटली में रेलवे की पिछली घातक दुर्घटना 2020 में हुई थी, जब मिलान के दक्षिण में लोदी के पास एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से दो रेलकर्मियों की मौत हो गई और 31 यात्री घायल हो गए थे. वहीं, जनवरी 2018 में मिलान के पास एक खचाखच भरी ट्रेन के पटरी से उतर जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई थी. इस हादसे में लगभग 100 लोग घायल हो गए थे. इस दुर्घटना के लिए ट्रैक के खराब रखरखाव को जिम्मेदार ठहराया गया था.

ये भी पढ़ें:-  मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर कसारा के निकट मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतरे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com