विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2018

मॉन्टेनीग्रो में अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला : सरकार

मॉन्टेनीग्रो की सरकार ने यह जानकारी दी.

मॉन्टेनीग्रो में अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला : सरकार
मॉन्टेनीग्रो में पुलिस की तैनाती.
पॉडगोरिका: यूरोपीय देश मॉन्टेनीग्रो की राजधानी पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास परिसर में एक संदिग्ध ग्रेनेड फेंकने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया. मॉन्टेनीग्रो की सरकार ने यह जानकारी दी.

सरकारी टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, ‘‘मॉन्टेनीग्रो के पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास भवन के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक उपकरण की मदद से आत्महत्या कर ली. उससे ठीक पहले व्यक्ति ने एक विस्फोटक उपकरण फेंका था.’’ 

उन्होंने कहा कि वह विस्फोट उपकरण संभवत: हथगोला था.

हालांकि एएफपी के संवाददाता को मौके पर कोई नुकसान नजर नहीं आया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com