विज्ञापन

ये क्‍या! वेस्‍ट बैंक में इजरायली ही कर रहे इजरायल के सैनिकों पर, क्या है सारा माजरा, जानिए 

इजरायल के कब्‍जे वाले वेस्‍ट बैंक पर इजरायल के नागरिकों ने एक मिलिट्री बेस पर जमकर उत्‍पात मचाया है.

ये क्‍या! वेस्‍ट बैंक में इजरायली ही कर रहे इजरायल के सैनिकों पर, क्या है सारा माजरा, जानिए 
  • रविवार को वेस्ट बैंक के कफार मलिक में नागरिकों ने एक मिलिट्री बेस पर उत्पात मचाया.
  • नागरिकों ने सैन्य वाहनों को तोड़फोड़ की और सैनिकों पर हमला किया.
  • इस मामले में इजरायल ने पांच यहूदियों को गिरफ्तार किया है.
  • इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अराजक हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तेल अवीव:

इजरायल की सेनाएं जिसे दुनिया में सबसे बहादुर होने का गौरव हासिल है, उन्‍हें अपने ही नागरिकों के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा है. रविवार को इजरायल के कब्‍जे वाले वेस्‍ट बैंक पर इजरायल के नागरिकों ने एक मिलिट्री बेस पर जमकर उत्‍पात मचाया है. नागरिकों ने सैन्य वाहनों में तोड़फोड़ की और अपने ही सैनिकों पर हमला किया है. न्‍यूज एजेंसी एपी ने इजरायली सेना के हवाले से यह जानकारी दी है. 

पांच यहूदी हुए गिरफ्तार 

पिछले कुछ समय ये वेस्‍ट बैंक में यहूदियों की तरफ से नाराजगी का प्रदर्शन आक्रामक तरीके से किया जा रहा है. पिछले दिनों यहां पर इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की कार्रवाई में तीन फिलिस्‍तीनियों की मौत हो गई थी. स्थानीय परिषद के प्रमुख नजीब रुस्तम के मुताबिक बुधवार शाम को 100 से ज्‍यादा अधिक यहूदी वेस्ट बैंक के कफार मलिक शहर में घुस आए. यहां पर उन्‍होंने संपत्ति को आग लगा दी और उन्‍हें रोकने की कोशिश करने वाले फलस्तीनियों पर गोलीबारी की. सेना के हस्तक्षेप के बाद तीन फिलिस्‍तीन मारे गए. इजरायली सिक्‍योरिटी फोर्सेज ने पांच यहूदियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. 

नेतन्‍याहू बोले, यह बर्दाश्‍त नहीं 

इस मामले पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बयान दिया. उन्‍होंने सोमवार को कहा,' कोई भी सभ्य देश अपने नागरिकों की तरफ से मिलिट्री फैसिलिटी को जलाने, आईडीएफ (इजराइल डिफेंस फोर्स) की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने जैसी हिंसक और अराजक हरकतों को बर्दाश्त नहीं कर सकता.' इजरायल की मीडिया पर आई तस्‍वीरों में दर्जनों युवाओं को देखा जा सकता है जो 'हिलटॉप यूथ' से जुड़े हैं. यह फिलिस्‍तीनी इलाकों में इजरायली बस्तियों के लोगों का एक चरमपंथी आंदोलन है. इन पर फलस्तीनियों और उनकी संपत्ति पर हमला करने का आरोप है. 

स्‍टन ग्रेनेड का प्रयोग 

जो तस्‍वीरें आ रही हैं उसमें दर्जनों लोगों को रामल्लाह के उत्तर में स्थित मिलिट्री बेस के करीब इकट्ठा हुए देखा जा सकता है. इसके बाद सुरक्षा बलों को स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाले सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने रविवार की हिंसा की निंदा की है. हालांकि वह अक्सर इसी तरह के अपराधों के आरोपी इजरायलियों का बचाव करते रहे हैं. विपक्षी नेता याइर लापिड ने इजरायल के 'आर्मी रेडियो' को बताया कि दंगे 'यहूदी आतंकवादियों, अपराधियों के गिरोहों द्वारा किए गए थे, जिनको लगता है कि उन्हें(सत्तारूढ़) गठबंधन का समर्थन है.' रक्षा मंत्री इजरायल काज ने 'इस हिंसा को जड़ से मिटाने' का सोमवार को संकल्प लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com