विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2019

इजरायल ने 'गंभीर बड़े खतरे' को लेकर चेताया, कहा - ना जाएं श्रीलंका

सुरक्षा को लेकर लेवल-2 दूसरे दर्जे का बड़ा खतरा है. लेवल-1 सबसे खतरनाक होता है, जिसमें यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे तुरंत देश को छोड़ दें.

इजरायल ने 'गंभीर बड़े खतरे' को लेकर चेताया, कहा - ना जाएं श्रीलंका
इजरायल ने श्रीलंका में 'गंभीर बड़े खतरे' को लेकर चेताया
तेलअवीव:

इजरायल के आतंक निरोधक ब्यूरो ने श्रीलंका की यात्रा को लेकर एक 'गंभीर बड़े खतरे' की चेतावनी जारी की है. इसमें यात्रियों को देश छोड़कर जाने और हाल में श्रीलंका की यात्रा को स्थगित करने को कहा गया है.

सुरक्षा और विदेश मंत्रालय के साथ बातचीत करने के बाद यह निर्णय लिया गया है. सीएनएन ने आतंक निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों के बयान का हवाला देकर यह बात कही है. 

श्रीलंका ने जारी की संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर, जिनकी वजह से गई 250 से ज्यादा लोगों की जान

सुरक्षा को लेकर लेवल-2 दूसरे दर्जे का बड़ा खतरा है. लेवल-1 सबसे खतरनाक होता है, जिसमें यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे तुरंत देश को छोड़ दें.

यूनिवर्सिटी उड़ाने गया था आतंकी, बम रखते वक्त कुछ हुआ ऐसा...मिशन हो गया फेल

यह चेतावनी श्रीलंका में ईस्टर के दिन रविवार को हुए आतंकी हमलों के बाद जारी की गई है. इन हमलों में 359 लोगों की जान गई और सैकड़ों घायल हुए. इस्लामिक स्ट्रेट ने हमले की जिम्मेदारी ली लेकिन श्रीलंका के अधिकारियों ने इसके लिए स्थानीय मुस्लिम समूहों को दोषी ठहराया. 

VIDEO: श्रीलंका विस्फोट: सीसीटीवी में कैद दिखा संदिग्ध हमलावर  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com