विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2019

चांद की ये सेल्फी देख लोग हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ #IsraeltotheMoon

तस्वीर में ‘बेरेशीट’ अंतरिक्ष यान की पृष्ठभूमि में पृथ्वी ग्रह नजर आ रहा है. यह अंतरिक्ष यान इजराइल के युदेह में मिशन के नियंत्रण कक्ष से 37,600 किलोमीटर (23,360 मील) की दूरी पर स्थित है.

चांद की ये सेल्फी देख लोग हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ #IsraeltotheMoon
चंद्रमा पर भेजे गये इजराइली पहले अंतरिक्ष यान ने सेल्फी भेजी 
यरूशलम:

चंद्रमा के अपने पहले मिशन पर गए एक इजराइली अंतरिक्ष यान ने धरती पर अपनी सेल्फी भेजी है. मिशन प्रमुख ने 5 मार्च को यह जानकारी दी.ये सेल्फी सोशल मीडिया पर #IsraeltotheMoon नाम से वायरल हो रही है. 

परियोजना की अगुवाई कर रहे साझीदारों ने एक बयान में कहा है कि तस्वीर में ‘बेरेशीट' अंतरिक्ष यान की पृष्ठभूमि में पृथ्वी ग्रह नजर आ रहा है. यह अंतरिक्ष यान इजराइल के युदेह में मिशन के नियंत्रण कक्ष से 37,600 किलोमीटर (23,360 मील) की दूरी पर स्थित है.

किम जोंग ने पिता और दादा की लाशों को आज भी रखा है संभाल कर, हर साल खर्च करता है 1.41 करोड़

एनजीओ स्पेसेल और सरकारी स्वामित्व वाली इजराइल एयरोस्पेस इंड्रस्टीज ने साथ मिल कर मानव रहित अंतरिक्ष यान बनाया है जिसे 22 फरवरी को रवाना किया गया था. अभी तक केवल रूस, अमेरिका और चीन ने ही चंद्रमा पर यह सफलता हासिल की है.

बलात्कार कर भाग रहा था रेपिस्ट, महिला ने ऐसे लिया बदला कि मौके पर ही दे दी सज़ा-ए-मौत

VIDEO: मानव अंतरिक्ष मिशन से पहले 2 मानवरहित अंतरिक्ष यान भेजे जाएंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com