विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2014

लापता सैनिक की तलाश में जुटा इस्राइल, उत्तरी गाजा से बाहर निकले सैनिक

लापता सैनिक की तलाश में जुटा इस्राइल, उत्तरी गाजा से बाहर निकले सैनिक
गाजा/यरूशलम:

हमास द्वारा अपने एक सैनिक को पकड़े जाने के मद्देनजर इस्राइल ने इस सैनिक की तलाश जारी रखते हुए गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से पर नए सिरे से हमले किए। अब तक हिंसा में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 1655 हो गई है, जिनमें अधिकांश नागरिक हैं।

गाजा के स्वास्थ अधिकारियों ने बताया कि बीती रात इस्राइल ने अधिकांश हमले राफा इलाके में किए और इनमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। इस तरह से अब तक के इस्राइली हमलों में मरने वाले फलस्तीनी नागरिकों का आंकडा 1655 तक पहुंच गया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक के इस्राइली हमलों में 8,900 फलस्तीनी घायल हुए हैं।

इस्राइली सेना ने आज गाजा के उत्तरी कस्बे बेत लाहिया के लोगों से कहा कि वे अपने घरों को लौट सकते हैं। इस इलाके से इस्राइली सैनिक जाते देखे गए।

इस्राइल रक्षा बल ने ट्वीट किया, 'हमने बेत लाहिया के निवासियों से कहा है कि वे अपने घरों को लौट सकते हैं। हमने उन्हें सलाह दी है कि वे इलाके में हमास द्वारा लगाए गए विस्फोटकों से बचें।'

बीते 26 दिनों के संघर्ष में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी इलाके से इस्राइली सेना ने अपने सैनिकों को हटाया। संघर्ष में करीब एक चौथाई गाजावासियों को विस्थापित होना पड़ा है।

इस्राइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, 'उत्तरी गाजा के निवासियों से कहा है कि वे बेत लाहिया इलाके में लौट सकते हैं।' हमास प्रशासित गाजा पट्टी में कल इस्राइल की ओर से की गई भीषण गोलाबारी में 160 फलस्तीनियों की मौत हो गई थी। 72 घंटें के संघर्ष विराम के सिर्फ दो घंटे में ही टूट जाने के बाद इस्राइल ने हमले शुरू किए।

इस्राइल का आरोप है कि हमास ने उसके दो सैनिकों की हत्या करके और एक सैनिक को पकड़कर संघर्ष विराम को तोड़ दिया। दूसरी ओर हमास ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करने से इंकार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइल, गाजा, गाजा पर इस्राइली हमला, हमास, फलस्तीन, Israel, Gaza, Hamas, Palestine