विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2019

इजराइली PM नेतन्याहू का ऐतिहासिक कदम, खुद को समलैंगिक बताने वाले शख्स को बनाया मंत्री

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आमिर ओहाना की कार्यकारी न्याय मंत्री के तौर पर बुधवार को नियुक्ति की.

इजराइली PM नेतन्याहू का ऐतिहासिक कदम, खुद को समलैंगिक बताने वाले शख्स को बनाया मंत्री
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आमिर ओहाना की कार्यकारी न्याय मंत्री के तौर पर बुधवार को नियुक्ति की. ओहाना देश के इतिहास में पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने खुद के समलैंगिक होने की बात खुल कर स्वीकारी है. नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी की ओर से ओहाना की नियुक्ति ऐसे वक्त में की गई है जब इजराइल बृहस्पतिवार को अपने वार्षिक आयोजन ‘गे प्राइड' का जश्न मनाने जा रहा है.

नमाज पढ़कर लौट रहे लोगों के बीच कार लेकर घुसे युवक की हुई पहचान, गाड़ियों की करता है चोरी

प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा, “आमिर ओहाना ऐसे न्यायविद् हैं जो कानून तंत्र को बेहतर समझते हैं.” उन्हें नेतन्याहू के दक्षिणपंथी शत्रु आयलत शाकेद के स्थान पर यह पद दिया गया है. नेतन्याहू ने शाकेद एवं शिक्षा मंत्री नफताली बेनेट को रविवार को बर्खास्त कर दिया था.

(इनपुट एएफपी से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com