विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

इजराइल ने सीरिया के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर दागी मिसाइल

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सीरिया की वायुसेना ने इस हमले का माकूल जवाब दिया.

इजराइल ने सीरिया के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर दागी मिसाइल
इजरायल ने सोमवार देर रात सीरिया के दमिश्क के पास सैन्यअड्डे पर मिसाइल दागी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सीरिया की वायुसेना ने इस हमले का माकूल जवाब दिया, जिसके तहत दमिश्क से लगभग आठ किलोमीटर पश्चिमोत्तर में जामराया के सैन्यअड्डे को निशाना बनाने वाली छह में से तीन मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया.

पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत बिछाएगा ऐसा यंत्र, कदम रखते ही घुसपैठिए का होगा काम तमाम

दमिश्क के लोगों ने आधीरात के आसपास हवाई हमलों के दौरान विस्फोटों की आवाज सुनी. गौरतलब है कि पांच मई 2013 को इजरायल के हवाई हमलों में जामराया का सैन्य अनुसंधान केंद्र नष्ट हो गया था. इस हमले से दो दिन पहले इजरायल ने दमिश्क के दक्षिणपश्चिमी इलाके किश्वेह में एक और सैन्यअड्डे पर हमला किया था.

वीडियो : आतंकवाद के खिलाफ इजरायल और भारत साथ-साथ

इजरायली अधिकारियों ने कई बार कहा है कि वे सीमाओं के पास ईरान के किसी तरह की दखल को स्वीकार नहीं करेंगे. सीरिया सरकार गोलान हाइट्स के पास विद्रोहियों की मदद करने के लिए इजरायल पर आरोप लगाता रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com