गाजा:
तीन हफ्ते से अधिक दिनों तक चले खूनी संघर्ष और 1400 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद आखिरकार इस्राइल और हमास 72 घंटे के संघर्ष विराम पर राजी हो गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने गुरुवार रात इसे लेकर एक संयुक्त बयान जारी किया।
बयान के मुताबिक आज गाजा के स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे से संघर्ष विराम लागू हो जाएगा और 72 घंटे तक चलेगा। इस दौरान इस्राइल की सेना गाजा के जिन इलाकों में है वहीं रहेगी।
वहीं मिस्र की राजधानी काहिरा में आगे के हालात को लेकर इस्राइल और फिलस्तीन के बीच बातचीत भी शुरू होने जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं