इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) 7 अक्टूबर से जंग(Israel Palestine Conflict) लड़ रहे हैं. जंग के 49 दिन बाद इजरायल और हमास के बीच 4 दिनों का सीजफायर (Israel Gaza war Ceasefire) हुआ है. हमास ने इसके बदले में 24 बंधक छोड़े हैं. इसमें 13 इजरायली, थाईलैंड के 10 नागरिक और एक फिलीपिंस के एक नागरिक शामिल हैं. इन सभी को गाजा (Gaza Strip) में रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) के अधिकारियों को सौंपा गया है. वहीं, इजरायल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. खाड़ी देश कतर ने इजरायल और हमास के बीच सीजफायर डील की मध्यस्थता की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी इसमें रोल था.
'टाइम्स ऑफ इजरायल' के मुताबिक, हमास ने 13 इजरायली बंधकों को छोड़ दिया है. इनमें 4 बच्चे और 6 वयस्क महिलाएं शामिल हैं. सभी बंधक मिस्र के राफा बॉर्डर से होते हुए इजरायल पहुंच गए हैं. इजरायल ने बंधकों को वापस लाए जाने वाले इस ऑपरेशन को 'हैवन्स डोर' नाम दिया है.
हमास ने थाईलैंड के 10 नागरिकों को भी रिहा किया है. थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. एंबेसी के अधिकारी उन्हें लेने जा रहे हैं. थाईलैंड सरकार के मुताबिक उसके 26 नागरिकों को हमास ने बंधक बनाया था.
4 दिन के सीजफायर के दौरान 150 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले कुल 50 बंधकों को छोड़ने पर सहमति बनी है. डील के तहत इजरायल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है. इनमें 24 महिलाएं और 15 नाबालिग लड़के शामिल हैं. कतर के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
गाजा में सीजफायर की शुरुआत शुक्रवार सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार 10:30 बजे) हुई. 'टाइम्स ऑफ इजरायल' के मुताबिक सुबह 7 बजते ही इजरायल ने गाजा में हमले बंद कर दिए.
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, इजरायली सेना ने गुरुवार को हमास के नेवी के कमांडर अमर अबु जलाला समेत कई लड़ाकों को मार गिराया.
गुरुवार को इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने 50 रॉकेट दागे. इनमें से 20 लेबनान में ही गिरे.
रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सीजफायर से पहले सैनिकों से मुलाकात की. उन्होंने कहा- "जब युद्ध दोबारा शुरू होगा, तब हम पूरी ताकत से लड़ेंगे. ये जंग अभी करीब 2 महीने और चलेगी. हमारा लक्ष्य हमास को पूरी तरह से मिटाना है."
4 दिनों के सीजफायर के दौरान हर दिन फ्यूल से भरे 4 ट्रक और जरूरत का सामान लेकर 200 ट्रक गाजा में एंट्री लेंगे. इससे गाजा के निवासियों को मानवीय मदद मिलेगी.
इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुफिया एजेंसी मोसाद को पूरी दुनिया में हमास के लड़ाकों को ढूंढने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा- "हमास के लड़ाके जहां कहीं भी हों उन्हें पकड़ा जाना चाहिए. ज्यादातर लीडर्स कतर और बेरूत में रहते हैं."
हमास ने इजरायल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया है. इसके जवाब में इजरायल की सेना ने हमास के खिलाफ 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन शुरू किया है.