इस्राइली गोलीबारी में मिस्र के छह पुलिसकर्मियों की मौत के मामले पर इस्राइल काहिरा से माफी मांगने वाला है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
यरूशलम:
इस्राइली गोलीबारी में मिस्र के छह पुलिसकर्मियों की मौत के मामले पर इस्राइल काहिरा से माफी मांगने वाला है। माना जा रहा है कि बुधवार को किसी भी वक्त इस्राइल माफी मांग लेगा। बीते 18 अगस्त को हुई गोलीबारी में ये पुलिसकर्मी मारे गए थे। इस्राइली रक्षा मंत्री एहुद बराक ने कल शाम कहा कि इस घटना को लेकर साझा जांच पूरी हो गई है और इस मामले पर उनका देश माफी मांगने को इच्छुक है।