विज्ञापन

गाजा के स्कूल पर इजरायल ने गिराए बम, 20 लोगों की मौत के बाद कहा- "बड़े आतंकवादियों" को निशाना बनाया

Israel Strikes At Gaza School: गाजा पर इजरायल की सैन्य कार्रवाई लगातार जारी है. 25 और 26 मई की दरम्यानी रात गाजा पर दो अलग-अलग इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 44 फिलिस्तीनी मारे गए.

गाजा के स्कूल पर इजरायल ने गिराए बम, 20 लोगों की मौत के बाद कहा- "बड़े आतंकवादियों" को निशाना बनाया
इजराइल ने गाजा के करीब 77 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है

गाजा पर इजरायल की सैन्य कार्रवाई लगातार जारी है. 25 और 26 मई की दरम्यानी रात गाजा पर दो अलग-अलग इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 44 फिलिस्तीनी मारे गए. इसमें विस्थापित परिवारों को छत देने वाले एक स्कूल को निशाना बनाना भी शामिल था. इजरायल ने मई की शुरुआत में फिलिस्तीनी क्षेत्र में अपने सैन्य अभियान तेज कर दिए हैं और कहा है कि वह हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को खत्म करना चाहता है और अक्टूबर 2023 में पकड़े गए शेष बंधकों को वापस लाना चाहता है.

फिलिस्तीन में काम कर रहे बचावकर्मियों ने कहा कि सोमवार को गाजा शहर के दाराज इलाके में एक स्कूल पर इजरायली रक्षा बल (IDF) के हमले में कम से कम 20 लोग--ज्यादातर बच्चे-- मारे गए और 60 से अधिक अन्य घायल हो गए.

सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएफपी ने कहा, "फहमी अल-जारजावी स्कूल में भीषण कब्जे वाले (इजरायली) नरसंहार में कम से कम 20 शहीदों को (अस्पताल पहुंचाया गया), उनमें से अधिकांश बच्चे थे, और 60 से अधिक घायल हुए थे. यह स्कूल गाजा शहर के अल-दराज पड़ोस के सिविलधमान डिफ्यूडेंसी में सैकड़ों विस्थापित लोगों को पनाह दे रहा था." 

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पहले, फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायली हमलों में 22 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए. 

इजरायल का दावा- 'प्रमुख आतंकवादियों' को निशाना बनाया

वहीं इजरायली सेना ने सोमवार को कहा कि उसने गाजा में रविवार की रात के हमले में हमास नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया. दावा किया कि जहां निशाना बनाया गया उसका इस्तेमाल "इजरायली नागरिकों और IDF सैनिकों के खिलाफ आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए योजना बनाने और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने" के लिए किया गया था.

सेना ने कहा कि "प्रमुख आतंकवादी" गाजा के एक स्कूल में थे, जिसे सोमवार को भोर में निशाना बनाया गया. इसमें कहा गया है कि ये आतंकवादी "हमास और इस्लामिक जिहाद कमांड और कंट्रोल सिस्टम के भीतर काम कर रहे थे, जो पहले गाजा सिटी क्षेत्र में 'फामी अलजेरजावी' स्कूल के रूप में काम करता था.. नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के जोखिम को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए थे".

गाजा में इजराइल का ऑपरेशन तेज

अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बावजूद इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले सप्ताह कहा कि इजरायल पूरे गाजा को कंट्रोल में लेगा. गाजा के मीडिया ऑफिस ने कहा कि इजरायल ने अपने जमीनी बलों, इलाका खाली करने के आदेशों और बमबारी की मदद से लगभग 77 प्रतिशत गाजा पर नियंत्रण कर लिया है. 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकवादियों ने इजरायली समुदायों पर हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए. जवाब में इजरायल ने सैन्य कार्रवाई शुरू की और गाजा को तबाह कर दिया. इसके लगभग सभी 20 लाख निवासियों को उनके घरों से निकाल दिया गया है. गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमले में 53,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकतर नागरिक हैं.

यह भी पढ़ें: इजरायल के एक हमले में गाजा की इस डॉक्टर मां के 10 में 9 बच्चे मर गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com