विज्ञापन

इजरायल और सीरिया युद्धविराम पर सहमत: तुर्की में अमेरिकी राजदूत

तुर्की में अमेरिकी राजदूत टॉम बैरक ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरिया के नए नेता अहमद अल-शरा "युद्धविराम पर सहमत हुए हैं", जिसका पड़ोसी तुर्की और जॉर्डन ने भी समर्थन किया है. टॉम बैरक सीरिया मामलों के प्रभारी भी हैं.

इजरायल और सीरिया युद्धविराम पर सहमत: तुर्की में अमेरिकी राजदूत
इजरायल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में बड़े हवाई हमले किए थे.
  • तुर्की में अमेरिका के राजदूत टॉम बैरक ने कहा कि इजरायल और सीरिया के नेताओं ने युद्धविराम पर सहमति जताई है.
  • अमेरिकी दूत टॉम बैरक ने सीरिया के सभी पक्षों से हथियार डालने और शांति स्थापित करने का आह्वान किया है.
  • इजरायल ने दमिश्क में सेना मुख्यालय पर बड़े हवाई हमले किए थे और ड्रूज समुदाय की रक्षा करने का दावा किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अंकारा:

इजरायल और सीरिया सीरिया के नेता बड़े इजराइली हमलों के कुछ दिनों बाद युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. एक अमेरिकी दूत ने शुक्रवार को यह कहा है. साथ ही उन्‍होंने युद्धग्रस्त सीरिया में सभी पक्षों से हथियार डालने का आग्रह किया है. तुर्की में अमेरिकी राजदूत टॉम बैरक ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरिया के नए नेता अहमद अल-शरा "युद्धविराम पर सहमत हुए हैं", जिसका पड़ोसी तुर्की और जॉर्डन ने भी समर्थन किया है. टॉम बैरक सीरिया मामलों के प्रभारी भी हैं.

उन्होंने एक्‍स पर लिखा, "हम ड्रूज, बेडौइन और सुन्नियों से आह्वान करते हैं कि वे अपने हथियार डाल दें और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर अपने पड़ोसियों के साथ शांति और समृद्धि में एक नई और एकजुट सीरियाई पहचान का निर्माण करें."

इजरायल ने सीरिया में किए थे हमले

इजरायल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क के अंदर सेना मुख्यालय सहित बड़े हवाई हमले किए थे. 

इजरायल ने कहा कि वह ड्रूज समुदाय और दक्षिणी सीरियाई क्षेत्र स्वेदा में बेडौइन के बीच घातक झड़पों के बाद ड्रूज समुदाय की रक्षा कर रहा है. इजरायल में ड्रूज समुदाय की मौजूदगी है.

सीरिया को कमजोर करने का प्रयास!

कुछ राजनयिकों और विश्लेषकों का मानना है कि इजरायल अपने ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्वी सीरिया को कमजोर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, क्योंकि दिसंबर में शराआ की इस्लामी सेनाओं ने ईरान के सहयोगी और लंबे समय से सत्ताधारी बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था.

अमेरिका ने बुधवार को एक समझौते की घोषणा की है, जिसके तहत सीरियाई सरकारी सेनाएं स्वेदा से पीछे हट गईं. 

बाद में विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका इजरायल के हवाई हमलों का समर्थन नहीं करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com