तुर्की में अमेरिका के राजदूत टॉम बैरक ने कहा कि इजरायल और सीरिया के नेताओं ने युद्धविराम पर सहमति जताई है. अमेरिकी दूत टॉम बैरक ने सीरिया के सभी पक्षों से हथियार डालने और शांति स्थापित करने का आह्वान किया है. इजरायल ने दमिश्क में सेना मुख्यालय पर बड़े हवाई हमले किए थे और ड्रूज समुदाय की रक्षा करने का दावा किया था.