विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

शरीफ इस्माइल बने मिस्र के नए प्रधानमंत्री

शरीफ इस्माइल बने मिस्र के नए प्रधानमंत्री
प्रतीकात्मक फोटो
काहिरा: मिस्र के पूर्व पेट्रोलियम मंत्री शरीफ इस्माइल ने शनिवार को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। हफ्ते भर पहले पूर्व मंत्रिमंडल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर इस्तीफा दे दिया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, इस्माइल ने राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के समक्ष शपथ ली।

नए मंत्रिमंडल में 15 नए चेहरों को शामिल किया गया है। साथ ही विदेश मंत्री, रक्षा, आतंरिक सुरक्षा, कानून और वित्त मंत्रालय का जिम्मा पहले से संभाल रहे मंत्रियों को ही दिया गया है।

घोटाले के आरोप में कृषि मंत्री सालाह हलेल की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति सीसी ने 12 सितंबर को प्रधानमंत्री इब्राहिम मेहलाब के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।

पिछले वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में सीसी के जीतने के बाद शासन में यह पहला बड़ा फेरबदल है। उम्मीद की जा रही है कि यह बदलाव सरकार में नई जान फूंकेगा। मिस्र में काफी विलंब के बाद अक्टूबर में संसदीय चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है।

जुलाई 2013 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को अपदस्थ किए जाने के बाद राष्ट्रपति चुनाव और नए संविधान के निर्माण समेत, नई संसद का चुनाव तीन स्तरीय योजना का अंतिम चरण है। इसे सीसी ने 2015 के अंत तक पूरा कर लेने का वादा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्त्र, इजिप्ट, शरीफ इस्माइल नए प्रधानमंत्री, सीसी ने दिलाई शपथ, Egypt, Sharif Ismile, Prime Minister