सीरियाई बच्चा अयलान कुर्दी (फाइल फोटो)
बेरूत:
जेहादी इस्लामिक स्टेट संगठन ने डूबे हुए सीरियाई बच्चे अयलान कुर्दी की तस्वीर का इस्तेमाल उन शरणार्थियों को चेतावनी देने के लिए की है, जो पश्चिमी देशों में पलायन करना चाहते हैं।
आईएस ने उनके पलायन को एक 'बड़ा पाप' बताया है। गौरतलब है कि तुर्की के बोडरम में रेत पर पड़े तीन साल के अयलान के शव की तस्वीर ली गई थी।
वह एक नौका दुर्घटना में उस वक्त डूब गया था, जब उसका परिवार यूनान पहुंचने की कोशिश कर रहा था। इस तस्वीर ने शरणार्थियों की दशा के प्रति अंतरराष्ट्रीय ध्यान खींचने में मदद की।
आईएस ने उनके पलायन को एक 'बड़ा पाप' बताया है। गौरतलब है कि तुर्की के बोडरम में रेत पर पड़े तीन साल के अयलान के शव की तस्वीर ली गई थी।
वह एक नौका दुर्घटना में उस वक्त डूब गया था, जब उसका परिवार यूनान पहुंचने की कोशिश कर रहा था। इस तस्वीर ने शरणार्थियों की दशा के प्रति अंतरराष्ट्रीय ध्यान खींचने में मदद की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं