प्रतीकात्मक तस्वीर...
ब्रसेल्स:
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने यूरोप के देशों में नए आतंकी भेजे हैं। बेल्जियम के खतरा विश्लेषण के लिए बने समन्वय निकाय (ओसीएएम) के प्रमुख ने मंगलवार को यह चेतावनी जारी की।
ओसीएएम के प्रमुख पॉल वान तिगचेल्ट ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'ब्रसेल्स हमलों की जांच में काफी प्रगति हुई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।' तिगचेल्ट ने बताया कि 'आईएस ने यूरोपीय देशों में अपने नए सदस्य भेजे हैं। इन देशों में बेल्जियम भी शामिल है।'
15 अप्रैल को देश में सुरक्षा स्थिति का विश्लेषण करने के बाद बेल्जियम क्राइसिस सेंटर के कार्यकारी निदेशक एलेन लेफेव्ररे ने कहा, 'बेहद सख्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। ये उपाय बेल्जियम के रणनीतिक स्थानों को ध्यान में रखकर किए गए हैं, लेकिन जहां लोगों की घनी आबादी है, उन पर भी ध्यान दिया गया है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
ओसीएएम के प्रमुख पॉल वान तिगचेल्ट ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'ब्रसेल्स हमलों की जांच में काफी प्रगति हुई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।' तिगचेल्ट ने बताया कि 'आईएस ने यूरोपीय देशों में अपने नए सदस्य भेजे हैं। इन देशों में बेल्जियम भी शामिल है।'
15 अप्रैल को देश में सुरक्षा स्थिति का विश्लेषण करने के बाद बेल्जियम क्राइसिस सेंटर के कार्यकारी निदेशक एलेन लेफेव्ररे ने कहा, 'बेहद सख्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। ये उपाय बेल्जियम के रणनीतिक स्थानों को ध्यान में रखकर किए गए हैं, लेकिन जहां लोगों की घनी आबादी है, उन पर भी ध्यान दिया गया है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं