ढाका में कैफे पर हमला करने वाले आतंकियों की फाइल तस्वीर
ढाका:
आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने ढाका के एक कैफे पर हुए आतंकी हमले में शामिल पांच आतंकियों का एक नया वीडियो जारी किया है. बांग्लादेश के इस सबसे बर्बर आतंकी हमले में एक भारतीय लड़की सहित 22 लोग मारे गए थे.
वीडियो में पांचों आतंकी इस्लामिक स्टेट के सशस्त्र जिहाद में मुसलमानों को शामिल होने से रोकने के लिए इस्लामी विद्वानों की आलोचना कर रहे हैं. ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, 'शुक्रवार रात बंगाली और अरबी भाषाओं में जारी किए गए वीडियो के 15 मिनट लंबे संदेश में आतंकी समूह ने जेहादियों से इराक, सीरिया और दूसरी जगहों पर आईएस लड़ाकों के उत्पीड़न के बदले में नास्तिकों, काफिरों और आक्रमणकर्ताओं पर सशस्त्र हमले करने का आह्वान किया.' वीडियो सबसे पहले टेलीग्राम (मोबाइल मैसेजिंग ऐप) पर अरबी नशीर चैनल पर जारी किया गया. नशीर आईएस का अधिकारिक मीडिया चैनल है.
इस वीडियो के ढाका के गुलशन इलाके में हुए हमले से पहले रिकॉर्ड किए जाने की बात कही जा रही है. वीडियो में आतंकियों ने अपने रुख को सही ठहराते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था और नेताओं की आलोचनाओं की.
खबर के अनुसार इससे पहले दिन में आईएस के बंगाली मीडिया अत-तम्किन ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की कि वे 'बिलाद अल-बंगाल मीडिया कार्यालय' द्वारा निर्मित एक वीडियो जारी करेंगे. इस संदर्भ में बिलाद का मतलब प्रांत या क्षेत्र है.
गत 27 अगस्त को बांग्लादेशी सुरक्षा एजेंसियों ने हमले के मास्टरमाइंड तमीम अहमद चौधरी उर्फ शेख अबु इब्राहीम अल-हनीफ को मार गिराया था. वीडियो उसके एक महीने से भी कम समय बाद जारी किया गया है.
हमलावरों - निबरस इस्लाम, रोहन इम्तियाज, खरूल इस्लाम पयेल, शफीकुल इस्लाम उज्जल और मीर सामेह मुबस्सर को गत 2 जुलाई को एक कमांडो अभियान में मार दिया गया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वीडियो में पांचों आतंकी इस्लामिक स्टेट के सशस्त्र जिहाद में मुसलमानों को शामिल होने से रोकने के लिए इस्लामी विद्वानों की आलोचना कर रहे हैं. ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, 'शुक्रवार रात बंगाली और अरबी भाषाओं में जारी किए गए वीडियो के 15 मिनट लंबे संदेश में आतंकी समूह ने जेहादियों से इराक, सीरिया और दूसरी जगहों पर आईएस लड़ाकों के उत्पीड़न के बदले में नास्तिकों, काफिरों और आक्रमणकर्ताओं पर सशस्त्र हमले करने का आह्वान किया.' वीडियो सबसे पहले टेलीग्राम (मोबाइल मैसेजिंग ऐप) पर अरबी नशीर चैनल पर जारी किया गया. नशीर आईएस का अधिकारिक मीडिया चैनल है.
इस वीडियो के ढाका के गुलशन इलाके में हुए हमले से पहले रिकॉर्ड किए जाने की बात कही जा रही है. वीडियो में आतंकियों ने अपने रुख को सही ठहराते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था और नेताओं की आलोचनाओं की.
खबर के अनुसार इससे पहले दिन में आईएस के बंगाली मीडिया अत-तम्किन ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की कि वे 'बिलाद अल-बंगाल मीडिया कार्यालय' द्वारा निर्मित एक वीडियो जारी करेंगे. इस संदर्भ में बिलाद का मतलब प्रांत या क्षेत्र है.
गत 27 अगस्त को बांग्लादेशी सुरक्षा एजेंसियों ने हमले के मास्टरमाइंड तमीम अहमद चौधरी उर्फ शेख अबु इब्राहीम अल-हनीफ को मार गिराया था. वीडियो उसके एक महीने से भी कम समय बाद जारी किया गया है.
हमलावरों - निबरस इस्लाम, रोहन इम्तियाज, खरूल इस्लाम पयेल, शफीकुल इस्लाम उज्जल और मीर सामेह मुबस्सर को गत 2 जुलाई को एक कमांडो अभियान में मार दिया गया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ढाका कैफे हमला, बांग्लादेश, ढाका हमला, इस्लामिक स्टेट, आतंकवाद, Dhaka Cafe Attack, Bangladesh, Dhaka Attack, Islamic State, Terrorism