
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:
इस्लामिक स्टेट पर एक नई किताब में दिए एक नक्शे के मुताबिक इस दुर्दांत आतंकी संगठन की योजना दुनिया के बड़े हिस्से में अगले पांच साल में अपना प्रभुत्व कायम करने की है, जिसमें लगभग समूचा भारतीय उपमहाद्वीप शामिल है।
इस नक्शे के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया (आईएसआईएस) की योजना मध्य पूर्व, उत्तर अफ्रीका, अधिकांश भारतीय उपमहाद्वीप और यूरोप के हिस्से पर अगले पांच साल के अंदर कब्जा कर अपना खिलाफत कायम करने की है।
मिरर अखबार ने नक्शे का हवाला देते हुए बताया है कि खिलाफत- शरियत कानून द्वारा संचालित राज्य है, जिसे आईएसआईएस कायम करना चाहता है। इसके दायरे में स्पेन से लेकर चीन तक को लाने का मंसूबा है।
नक्शे के मुताबिक स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस के हिस्से को अरबी में 'अंदालुस' नाम दिया गया है जिस पर 'मूरों' ने आठवीं से 15 वीं सदी के बीच कब्जा किया था, जबकि भारतीय उपमहाद्वीप को 'खुरासान' नाम दिया गया है।
बीबीसी रिपोर्टर एंड्रीयू होस्केन ने बताया कि आईएसआईएस उन सभी क्षेत्रों पर कब्जा करना चाहता है, जिन्हें वे इस्लामी दुनिया के रूप में देखते हैं। उन्होंने 'इम्पायर ऑफ फियर : इनसाइड द इस्लामिक स्टेट' पुस्तक में लक्षित इलाकों के नक्शे को शामिल किया है। इसमें कहा गया है कि आईएसआईएस के 50,000 सदस्य हैं और इसके पास दो अरब पाउंड की पूंजी है।
होस्केन ने बताया कि अबू मुसाब अल जरकावी ने जिस आतंकी संगठन का गठन किया था वह आगे चलकर आईएसआईएस बन गया।
इस नक्शे के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया (आईएसआईएस) की योजना मध्य पूर्व, उत्तर अफ्रीका, अधिकांश भारतीय उपमहाद्वीप और यूरोप के हिस्से पर अगले पांच साल के अंदर कब्जा कर अपना खिलाफत कायम करने की है।
मिरर अखबार ने नक्शे का हवाला देते हुए बताया है कि खिलाफत- शरियत कानून द्वारा संचालित राज्य है, जिसे आईएसआईएस कायम करना चाहता है। इसके दायरे में स्पेन से लेकर चीन तक को लाने का मंसूबा है।
नक्शे के मुताबिक स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस के हिस्से को अरबी में 'अंदालुस' नाम दिया गया है जिस पर 'मूरों' ने आठवीं से 15 वीं सदी के बीच कब्जा किया था, जबकि भारतीय उपमहाद्वीप को 'खुरासान' नाम दिया गया है।
बीबीसी रिपोर्टर एंड्रीयू होस्केन ने बताया कि आईएसआईएस उन सभी क्षेत्रों पर कब्जा करना चाहता है, जिन्हें वे इस्लामी दुनिया के रूप में देखते हैं। उन्होंने 'इम्पायर ऑफ फियर : इनसाइड द इस्लामिक स्टेट' पुस्तक में लक्षित इलाकों के नक्शे को शामिल किया है। इसमें कहा गया है कि आईएसआईएस के 50,000 सदस्य हैं और इसके पास दो अरब पाउंड की पूंजी है।
होस्केन ने बताया कि अबू मुसाब अल जरकावी ने जिस आतंकी संगठन का गठन किया था वह आगे चलकर आईएसआईएस बन गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, Islamic State, ISIS, आईएस, Islamic State Map, IS, इस्लामिक स्टेट का नक्शा, Islamic State India