फाइल फोटो...
बगदाद:
इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने इराक के अनबार प्रांत के रूत्बा शहर से अपने लड़ाके हटा लिए हैं। अगर इस रिपोर्ट की पुष्टि हो गई तो यह दुर्लभ मौका होगा जब आईएस ने बिना किसी सैन्य दबाव के अपना कोई ठिकाना छोड़ा हो। इससे संकेत मिल रहा है कि आईएस को मानवशक्ति की कमी हो रही है।
एक मेजर जनरल ने सीरिया से लगे इराक के आईएस के गढ़ का जिक्र करते हुए कहा, 'दाएश (आईएस) रूत्बा से पूरी तरह से हट गया है और अब अल-कायम की तरफ गए हैं।' वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा, 'दाएश के सशस्त्र लोगों ने कल रात हटना शुरू कर दिया और इस सुबह उनका हटना मुकम्मल हो गया।' अधिकारी ने कहा, 'रूत्बा अब दाएश से मुक्त है।'
शहर के मेयर इमाद अहमद ने भी कहा कि आईएस वहां से हट गया है। अहमद ने कहा, 'दाएश हट गया है। वहां अब (दाएश के) कोई हथियारबंद व्यक्ति नहीं हैं। यह हटना वास्तविक लगता है, अनबार में उनकी हार का नतीजा है, खास कर रमादी पर सेना के फिर से कब्जे का नतीजा है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
एक मेजर जनरल ने सीरिया से लगे इराक के आईएस के गढ़ का जिक्र करते हुए कहा, 'दाएश (आईएस) रूत्बा से पूरी तरह से हट गया है और अब अल-कायम की तरफ गए हैं।' वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा, 'दाएश के सशस्त्र लोगों ने कल रात हटना शुरू कर दिया और इस सुबह उनका हटना मुकम्मल हो गया।' अधिकारी ने कहा, 'रूत्बा अब दाएश से मुक्त है।'
शहर के मेयर इमाद अहमद ने भी कहा कि आईएस वहां से हट गया है। अहमद ने कहा, 'दाएश हट गया है। वहां अब (दाएश के) कोई हथियारबंद व्यक्ति नहीं हैं। यह हटना वास्तविक लगता है, अनबार में उनकी हार का नतीजा है, खास कर रमादी पर सेना के फिर से कब्जे का नतीजा है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं