विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने अमेरिकी पत्रकार का सिर काटा, वीडियो जारी

जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने अमेरिकी पत्रकार का सिर काटा, वीडियो जारी
बेरूत:

जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने इराक में अमेरिकी हवाई हमलों के प्रतिशोध के रूप में अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोली का सिर कलम करने का दावा किया है।

इस्लामिक समूह ने एक वीडियो फुटेज जारी किया है, जिसमें नकाबपोश चरमपंथी कथित तौर पर रिपोर्टर का सिर कलम करते हुए दिख रहे हैं। सीरिया में नवंबर 2012 में हथियारबंद लोगों ने पत्रकार को बंधक बना लिया था, तभी से वह लापता हैं।

40 वर्षीय रिपोर्टर की रिहाई के लिए उनके परिवार ने ‘फाइंड जेम्स फोली’ (जेम्स फोली को ढूंढो) मुहिम चला रखी है। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उन्होंने ऑनलाइन एक संदेश पोस्ट किया है, जिसमें कुछ सवालों के जवाब तलाशने के लिए समय मांगा गया है।

फोली एक अनुभवी पत्रकार थे। सीरिया जाने से पहले वह लीबिया में युद्ध को कवर कर चुके थे। सीरिया में वह ग्लोबल पोस्ट, एएफपी और अन्य संगठनों के लिए बशर अल-असद के शासन के खिलाफ छिड़े विद्रोह की खबरों की कवरेज के लिए गए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फोली को 22 नवंबर 2012 को उत्तरी सीरियाई प्रांत इदलिब में बंधक बनाया गया था। उनकी खोजखबर के लिए उनके परिवार द्वारा चलाए गए अभियान के बावजूद तभी से उनके बारे में कोई सूचना नहीं है।

इस्लामिक स्टेट के सूत्रों द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए पांच मिनट के इस वीडियो में समूह ने घोषित किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उत्तरी इराक में आईएस के खिलाफ हमलों के आदेश दिए जाने के बाद फोले की हत्या कर दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com