फाइल फोटो
बेरूत:
इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने मध्य सीरिया के होम्स प्रांत में एक प्रमुख शहर पर रातभर में कब्जा जमा लिया। इससे पहले इन जिहादियों की राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफादार बलों के साथ भीषण झड़पें हुई थीं।
ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, एक हिंसक समूह ने यह हमला कल सुबह शुरू किया। तीन आत्मघाती बम हमलावरों ने शहर के प्रवेश द्वार पर बने शासन समर्थित नाकों को निशाना बनाया।
ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा, आईएस ने शासन समर्थक बलों और वफादार लड़ाकों के साथ हिंसक झड़पों के बाद होम्स के दक्षिण पूर्वी हिस्से में स्थित अल-कारयातेन शहर पर कब्जा कर लिया। अब्देल रहमान ने कहा कि शासन समर्थक कुल 37 सैनिक और वफादार लड़ाके मारे गए जबकि आईएस के 23 आतंकी भी मारे गए।
उन्होंने कहा कि यह शहर अपनी भौगोलिक स्थिति के चलते रणनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण है। यह प्राचीन शहर पाल्मायरा को जोड़ने वाली सड़क के किनारे है। आईएस आतंकियों ने पाल्मायरा पर दमिश्क प्रांत के कलामन के साथ मई से कब्जा जमाया हुआ है।
ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, एक हिंसक समूह ने यह हमला कल सुबह शुरू किया। तीन आत्मघाती बम हमलावरों ने शहर के प्रवेश द्वार पर बने शासन समर्थित नाकों को निशाना बनाया।
ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा, आईएस ने शासन समर्थक बलों और वफादार लड़ाकों के साथ हिंसक झड़पों के बाद होम्स के दक्षिण पूर्वी हिस्से में स्थित अल-कारयातेन शहर पर कब्जा कर लिया। अब्देल रहमान ने कहा कि शासन समर्थक कुल 37 सैनिक और वफादार लड़ाके मारे गए जबकि आईएस के 23 आतंकी भी मारे गए।
उन्होंने कहा कि यह शहर अपनी भौगोलिक स्थिति के चलते रणनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण है। यह प्राचीन शहर पाल्मायरा को जोड़ने वाली सड़क के किनारे है। आईएस आतंकियों ने पाल्मायरा पर दमिश्क प्रांत के कलामन के साथ मई से कब्जा जमाया हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं