आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) सीरिया की जनता और बंधक लड़ाकुओं के साथ और अधिक हिंसक तरीके से पेश आ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया कि इस्लामिक स्टेट द्वारा सीरियाई नागरिकों के खिलाफ दुर्व्यवहार, मानवाधिकार उल्लंघन एवं अपराध सुनियोजित और जानबूझ कर किया गया कृत्य है।
रिपोर्ट में कहा गया कि इस्लामिक स्टेट ने युद्ध अपराधों के माध्यम से सीरिया के नागरिकों और बंधक लड़ाकुओं के प्रति अपने दायित्वों का उल्लंघन किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण है, वहां खुलेआम लोगों की हत्या, अंग काटा जाना और दंड आम बात हो गई है। इस्लामिक स्टेट ने मूलभूत मानवाधिकारों को दरकिनार कर मानवता के खिलाफ अपराध को अंजाम दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट सीरियाई महिलाओं और बालिकाओं को सार्वजनिक जनजीवन से अलग कर देना चाहता है। महिलाओं को झूठे यौन अपराधों के आरोप में पत्थरों से मारकर उनकी हत्या की जा रही है। यहां तक कि बच्चे भी इस्लामिक स्टेट द्वारा अंजाम दी जा रही हिंसा और हत्याओं के पीड़ित और गवाह हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं