विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2015

हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के वित्त प्रमुख के मारे जाने की पुष्टि : अमेरिका

हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के वित्त प्रमुख के मारे जाने की पुष्टि : अमेरिका
प्रतीकात्मक चित्र
वाशिंगटन: अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि पिछले महीने हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का वित्त प्रमुख मारा गया। अमेरिका सेना के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन ने बगदाद से वीडियो क्रांफ्रेंस में बताया कि नवंबर के आखिर में अबू सालेह मारा गया। उन्होंने सालेह को इस समूह के वित्तीय नेटवर्क का 'एक वरिष्ठतम और अनुभवी सदस्य' करार दिया।

आईएस विरोधी लड़ाई के लिए अमेरिकी सरकार के दूत ब्रेट मैकगर्क ने ट्विटर पर जानकारी दी कि अबू सालेह अपने दो साथियों के साथ मारा गया। उन्होंने उसे समूह का 'वित्त मंत्री' बताया। अबू सालेह का असल नाम मुवाफक मुस्तफा मुहम्मद अल करमुश है। 42 वर्षीय इस इराकी का यह नाम अमेरिकी विदेश मंत्रालय की सूची में है।

वारेन ने कहा, 'उसका और साथियों का मारा जाना इस संगठन के भीतर वित्त का इंतजाम करने के ज्ञान और प्रतिभा का अंत है।' सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस हवाई हमले में आईएस की वित्त व्यवस्था से जुड़े दो और व्यक्ति मारे गए हैं। इन दोनों की पहचान अबू मरियम और अबू वकमान अल-ट्यूनिस के रूप में की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com