विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

इस्लामिक स्टेट समूह के शीर्ष कमांडर ‘उमर द चेचन’ की मौत : अमेरिका ने की पुष्टि

इस्लामिक स्टेट समूह के शीर्ष कमांडर ‘उमर द चेचन’ की मौत : अमेरिका ने की पुष्टि
प्रतीकात्मक तस्वीर
वॉशिंगटन: ‘उमर द चेचन’ के नाम से कुख्यात इस्लामिक स्टेट समूह के एक शीर्ष कमांडर की पूर्वोत्तर सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन के हमले में घायल होने बाद मौत हो गई। पेंटागन ने कल इस बात की पुष्टि की है।

अमेरिकी अधिकारियों ने एक सप्ताह पूर्व कहा था कि चार मार्च को सर्वाधिक वांछित आतंकवादी उमर अल शिशानी उर्फ उमद द चेचन को निशाना बनाकर एक जिहादी काफिले पर हमला किया गया था।

पेंटागन के प्रवक्ता नेवी कप्तान जेफ डेविस ने एएफपी से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि घायल होने के कारण उसकी अंतत: मौत हो गई।’’ सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स निगरानी समूह ने रविवार को कहा था कि शिशानी कई दिनों से ‘‘चिकित्सकीय रूप से मृत’’ था।

शिशानी उर्फ तरखान बतिराशविली अमेरिका द्वारा आईएस के सबसे वांछित सरगनाओं में शामिल था। अमेरिका ने उसके सिर पर 50 लाख डॉलर के ईनाम की घोषणा कर रखी थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट (आईएस), उमर द चेचन, Omar The Chechen, ISIS, पेंटागन, Pentagon, नेवी कप्तान जेफ डेविस, शिशानी उर्फ तरखान बतिराशविली, Shishani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com