विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2015

पेरिस में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आईएस बोला- यह 'तूफान का पहला झोंका' भर है

पेरिस में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आईएस बोला- यह 'तूफान का पहला झोंका' भर है
वारसा में कागज पर फ्रांसीसी झंडा बनाकर खड़ा व्यक्ति, जिस पर लिखा है 'मैं पेरिसवासी हूं' (Reuters)
पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस पर शुक्रवार को हुए भयानक हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन आईएस ने कहा यह 'तूफान का पहला झौंका' भर है। इस आतंकी समूह ने विभिन्न भाषाओं में जारी अपने बयान में उसने फ्रांस को 'वेश्यावृति और अश्लीलता की राजधानी' बताया है। (पढ़ें - पेरिस की सड़कों पर आतंकियों ने खूब मचाया खून खराबा)

जिहादी दुष्प्रचार की निगरानी करने वाले खुफिया समूह एसआईटीई (SITE) द्वारा मुहैया एक प्रतिलिपि के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के टेलीग्राम अकाउंट पर अरबी, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा में जारी बयान में यह दावा किया गया है, जिसे उसके समर्थकों ने ट्विटर पर साझा किया।

आईएस ने अपने बयान में कहा है कि पेरिस घृणा और विकृति की राजधानी है। इसमें बताया गया है कि आत्मघाती जैकेट पहने आठ 'भाइयों' ने इस हमले को अंजाम दिया। इन हमलावरों के पास से सीरिया के पासपोर्ट मिले हैं। आपको बता दें कि इस हमले को कुल 8 आतंकियों ने अंजाम दिया जो अपने शरीर पर विस्फोटक बांधे थे और क्लाशनिकोव राइफलों से गोलीबारी कर रहे थे।

आईएस ने फ्रांस पर आरोप लगाया कि उसने सेना के जरिये सीरिया और इराक में अपने कानूनों के जरिये अपने देश में मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। आतंकी संगठन ने ऐसे और हमलों की धमकी दी। (श्मदीद ने बताया हमले की भयावह दास्तान)

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इसे इस्लामिक स्टेट द्वारा फ्रांस के खिलाफ युद्ध छेड़ने की घटना करार देते हुए बगैर किसी रहम के पलटवार करने का संकल्प लिया है। अपनी सरकार की प्रतिक्रिया की योजना बनाने के लिए एक आपात सुरक्षा बैठक के बाद ओलांद ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की और देश की सुरक्षा को इसके उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया। ओलांद ने फ्रांस के खिलाफ नरसंहार के लिए आतंकी सेना, इस्लमिक स्टेट संगठन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इसे उन मूल्यों पर हमला बताया जिसकी रक्षा फ्रांस दुनिया भर में करता है। उन्होंने इसे एक स्वतंत्र देश के खिलाफ बताया, जिसका मतलब पूरा ग्रह है। (ओलांद ने लिया बगैर किसी रहम के पलटवार करने का संकल्प)

आपको बता दें कि पेरिस में हमलावरों ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें एक रॉक कॉन्सर्ट और एक फुटबॉल स्टेडियम भी शामिल हैं। इन हमलों में कम से कम 127 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 200 लोग घायल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, France, पेरिस हमला, Paris Attack, आईएसआईएस, इस्लामिक स्टेट, फ्रांस्वा ओलांद, Francois Hollande