विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2016

सेक्स गुलाम बनने से इनकार करने पर ISIS ने 19 यजीदी लड़कियों को जिंदा जलाया

सेक्स गुलाम बनने से इनकार करने पर ISIS ने 19 यजीदी लड़कियों को जिंदा जलाया
प्रतीकात्मक फोटो
मोसुल: आईएसआईएस आतंकवादियों ने 19 यजीदी लड़कियों को लोहे के पिंजरे में बंद करके जिंदा जला दिया। एआरए न्यूज साइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इन लड़कियों ने सेक्स गुलाम बनने से इनकार कर दिया था।

मोसुल में भारी भीड़ के सामने जिंदा जलाया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार को मोसुल में भारी भीड़ के सामने इन लड़कियों को आग लगा दी गई। मीडिया कार्यकर्ता अबदुल्ला-अल-माल्ला ने एआरए न्यूज को बताया, ' वे लोग उन्हें आईएसआईएस आतंकवादियों के साथ सेक्स से इनकार करने की सजा दे रहे थे। 19 लड़कियों को सैकड़ों लोगों के सामने जलाकर मार डाला गया और इस जुल्म को देखते रहने के अलावा कोई कुछ नहीं कर सकता था।

सिंजर प्रांत पर कब्जा कर लड़कियों को बनाया गुलाम
गौरतलब है कि अगस्त 2014 में आईएसआईएस ने उत्तरी इराक के सिंजर इलाके में कब्जा करने के बाद 3000 से भी ज्यादा यजीदी लड़कियों को सेक्स गुलाम बना लिया था। यहां से करीब 400000 लोगों ने इराक के कुर्दिस्तान प्रांत के दोहक और इरबिल में पलायन किया था। कुर्दिस्तान की क्षेत्रीय सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, आईएसआईएस ने लगभग 1800 अगवा की गईं औरतों और लड़कियों को इराक और सीरिया में पकड़ रखा है। आईएसआईएस ने 2014 में मोसुल पर कब्जा कर उसे इराक और सीरिया तक फैले स्वात इलाके में अपनी खिलाफत की राजधानी बना लिया था।

इराकी सेना ने अपने शिया सैन्य बलों और अमेरिका समर्थित गठबंधन सेना के हवाई हमलों की मदद से गत 24 मार्च को आईएसआईएस के कब्जे से मोसुल को छुड़ाने के लिए आक्रामक अभियान छेड़ा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com