विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

पाकिस्तान में फिर से गिरने वाली है सरकार? : इमरान खान का दावा-"PM को साबित करना होगा बहुमत"

शहबाज सरकार बहुत कम बहुमत पर चल रही है. एमक्यूएम-पी के नेशनल असेंबली में सात सदस्य हैं, अगर वह छोड़ने का फैसला करती है, तो शहबाज सरकार टिक नहीं सकती.

पाकिस्तान में फिर से गिरने वाली है सरकार? : इमरान खान का दावा-"PM को साबित करना होगा बहुमत"
इमरान खान चाहते हैं कि पाकिस्तान सरकार मध्यावधि चुनावों की घोषणा करे.
लाहौर:

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी जल्द ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से विश्वास मत हासिल करने के लिए कहेंगे. खान ने लाहौर में एक मीडिया वार्ता में और शनिवार शाम हम न्यूज टीवी पर एक साक्षात्कार में भी कहा, "शहबाज शरीफ ने पंजाब में हमारी परीक्षा ली और अब यह साबित करने की उनकी बारी है कि उन्हें नेशनल असेंबली में बहुमत हासिल है या नहीं."

हमारे पास शहबाज के लिए अन्य योजनाएं भी

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के (PTI) अध्यक्ष इमरान खान ने मुतहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P)के संघीय गठबंधन में मतभेदों का हवाला देते हुए कहा, "पहले, शहबाज की विश्वास मत के जरिए परीक्षा ली जाएगी ... और बाद में हमारे पास उनके लिए अन्य योजनाएं हैं."

एमक्यूएम-पी ने दी है धमकी

आपको बता दें कि शहबाज सरकार की सहयोगी MQM-P ने कराची और हैदराबाद में स्थानीय निकाय चुनावों के मुद्दे पर पद छोड़ने की धमकी दी है. आपको बता दें कि डॉ. अल्वी खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से संबंधित हैं और शहबाज सरकार बहुत कम बहुमत पर चल रही है. एमक्यूएम-पी के नेशनल असेंबली में सात सदस्य हैं, अगर वह छोड़ने का फैसला करती है, तो शहबाज सरकार टिक नहीं सकती.

पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा का त्याग कर दिया

पीएमएल-एन के पंजाब के गवर्नर बलीगुर रहमान ने पीटीआई-पीएमएलक्यू के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही से विश्वास मत मांगा था, जिसे उन्होंने प्राप्त किया और फिर पंजाब विधानसभा को भंग करने की सलाह दी. शनिवार की शाम विधानसभा भंग हो गई. इमरान खान चाहते हैं कि संघीय सरकार मध्यावधि चुनावों की घोषणा करे और इस उद्देश्य के लिए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी दो सरकारों पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा का त्याग कर दिया. खान को पिछले साल अप्रैल में अविश्वास मत के माध्यम से सत्ता से बेदखल कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-

कल से दिल्ली-एनसीआर में चलेगी शीतलहर, पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी

"नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हैं, कोई बात नहीं लेकिन...": तेलंगाना सीएम को केंद्रीय मंत्री की हिदायत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कनाडा में भारतीय छात्रों को कैसे गुमराह करते हैं खालिस्तानी... भारत लौटे राजनयिक संजय वर्मा ने समझाया
पाकिस्तान में फिर से गिरने वाली है सरकार? : इमरान खान का दावा-"PM को साबित करना होगा बहुमत"
भारतीय वायुसेना प्रमुख के बयान पर चीन ने दे डाली सलाह
Next Article
भारतीय वायुसेना प्रमुख के बयान पर चीन ने दे डाली सलाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com