
ताल अफार मोसुल से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर है (फोटो : AFP)
बगदाद:
इराक में पिछले महीने मोसुल को आतंकियों के कब्जे से मुक्त कराने के बाद इराकी बलों ने ताल अफार को दोबारा अपने कब्जे में लेने के लिए रविवार को इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमला शुरू किया. ताल अफार मोसुल से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर है. जुलाई महीने की शुरुआत में इराकी बलों ने आतंकियों को एक बड़ा झटका देते हुए मोसुल पर फिर से अपना कब्जा कर लिया था. टीवी पर प्रसारित अपने भाषण में प्रधानमंत्री हैदर अल-अब्दी ने ताल अफार को मुक्त कराने का अभियान शुरू करने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है आतंकी संगठन आईएस : अमेरिका
इस दौरान प्रधानमंत्री सेना की वर्दी पहने हुए थे और उनके पीछे इराक का झंडा तथा देश का नक्शा लगा हुआ था. उन्होंने कहा, 'मैं दाएश से कह रहा हूं कि उनके पास स्थान छोड़कर वापस जाने या मरने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है.' दाएश आतंकी संगठन आईएस का वैकल्पिक नाम है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने अपनी सभी लड़ाइयां जीतीं हैं और दाएश हमेशा पराजित हुआ है.' उन्होंने देश की सेना को संदेश दिया कि पूरा विश्व उसके साथ है.
VIDEO : इराक में लापता 39 भारतीयों के बारे में कोई सुराग नहीं
लड़ाई शुरू होने के कई घंटे बाद संघीय पुलिस ने कहा कि उसने ताल अफार के अल अबरा अल स्घीरा गांव पर फिर से कब्जा कर लिया है. इस्लामिक स्टेट ने जून, 2014 में ताल अफार पर कब्जा कर लिया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है आतंकी संगठन आईएस : अमेरिका
इस दौरान प्रधानमंत्री सेना की वर्दी पहने हुए थे और उनके पीछे इराक का झंडा तथा देश का नक्शा लगा हुआ था. उन्होंने कहा, 'मैं दाएश से कह रहा हूं कि उनके पास स्थान छोड़कर वापस जाने या मरने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है.' दाएश आतंकी संगठन आईएस का वैकल्पिक नाम है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने अपनी सभी लड़ाइयां जीतीं हैं और दाएश हमेशा पराजित हुआ है.' उन्होंने देश की सेना को संदेश दिया कि पूरा विश्व उसके साथ है.
VIDEO : इराक में लापता 39 भारतीयों के बारे में कोई सुराग नहीं
लड़ाई शुरू होने के कई घंटे बाद संघीय पुलिस ने कहा कि उसने ताल अफार के अल अबरा अल स्घीरा गांव पर फिर से कब्जा कर लिया है. इस्लामिक स्टेट ने जून, 2014 में ताल अफार पर कब्जा कर लिया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं